Monday, February 24, 2025

Congress in Ayodhya: ‘जय श्री राम..’ के नारों के बीच राम मंदिर के बाहर कांग्रेस का झंडा तोड़ा गया

सोमवार को अयोध्या में कांग्रेस को तीखी नोकझोंक का सामना करना पड़ा. अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनका झंडा छीनने की कोशिश की और कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जय श्री राम का नारा लगाते हुए कुछ असामाजिक तत्व नज़र आ रहे है.

यह एक शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है- रेनू राय

अयोध्या कांग्रेस महिला प्रभारी रेनू राय ने कहा, “कुछ अराजक तत्वों ने हमारी पार्टी का झंडा छीना और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया. यह एक शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है. मंदिर किसी एक व्यक्ति का नहीं है, यह सबका है.”

संक्रांति पर राम लला के दर्शन करने पहुंची कांग्रेस

सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने रामलला के दर्शन का कार्यक्रम रका था इसी के तहत कांग्रेस सांसद दिपेंद्र हुड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रीय श्रीनेत समेत यूपी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरयू नदी में डुबकी लगाई और हनुमानगढ़ी में दर्शन भी किए. यूपी कांग्रेस ने इसकी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा “अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि”
“कांग्रेस महासचिव/प्रभारी श्री अविनाश पाण्डेय जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के साथ कदम से कदम मिलाए कांग्रेसजनों ने अयोध्या के हनुमानगढ़ी में माथा टेककर बजरंग बली महावीर हनुमान की आराधना की. इस दौरान मणिराम दास जी ने प्रभारी महोदय एवं प्रदेश अध्यक्ष जी को उपहार स्वरूप मारूतिनन्दन का शस्त्र गदा भेंट किया. जय जय जय बजरंग बली! ”

भगवान सभी को बुद्धि दें-अजय राय

अयोध्या में पूजा-अर्चना के बाद यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा, ”मैंने भगवान राम से प्रार्थना की कि भगवान सभी को बुद्धि दें, सभी शांति से रहें और देश में सुख और समृद्धि हो.”


आपको बता दें, कांग्रेस नेतृत्व ने हाल ही में 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक समारोह के संबंध में अपने फैसले की घोषणा करते हुए बताया था कि, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता लोकसभा में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के निमंत्रण को “सम्मानपूर्वक अस्वीकार” कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बोले डिप्टी सीएम-हर बार एक ही…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news