Thursday, December 12, 2024

Rajasthan Elections में कांग्रेस का बड़ा दावा, इस बार बदलेगा रिवाज़

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव Rajasthan Elections के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक 9.77 प्रतिशत वोट पड़े थे. राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू होगी.राजस्थान में इस बार राज बदलेगा या रिवाज आज जनता इसका फैसला करेगी.राजस्थान में बरसाें से सत्ता परिवर्तन का रिवाज चला आ रहा है.एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी की सरकार बनती है.हर पांच साल बाद राजस्थान में सरकार बदल जाती है.इस बार इस रिवाज को बदलने का दावा किया जा रहा है.

Rajasthan Elections में कांग्रेस का दावा, बदलेगा रिवाज़

इस वक्त राजस्थान में कांग्रेस का राज है.कांग्रेस पार्टी ये दावा कर रही है कि इस बार रिवाज़ बदलेगा.कांग्रेस ये बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दम पर कर रही है.इसके पीछे का कारण यह है कि कांग्रेस का मानना है कि जो योजनाएं अशोक गहलोत सरकार लेकर आई है, उनके आधार पर जनता उन्हें फिर से मौका देगी. अशोक गहलोत ने चुनाव से ठीक पहले 7 गारंटियों का दांव भी खेला है लेकिन अब देखना होगा कि जनता सत्ता की चाबी किसे सौंपती है.राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले गहलोत की जादूगरी का भी टेस्ट होना है.

कौन कहां से लड़ रहा है चुनाव

राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत पहले की तरह इस बार भी जोधपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी नाथद्वारा से चुनाव लड़ रहे हैं.गहलोत के सबसे करीबी मंत्री माने जाने वाले शांति धारीवाल कोटा उत्तर से पाली में उतरेंगे. मंत्री बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय तथा अशोक चांदना और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अपनी पुरानी सीट टोंक से चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं.

क्या है राजस्थान का समीकरण

राजस्थान में कुल 199 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. वोटिंग के लिए प्रदेशभर में कुल 51,507 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 10,501 मतदान केन्द्र शहरी क्षेत्र में हैं, जबकि 41,006 ग्रामीण क्षेत्र में हैं.लाइव वेब कास्टिंग के जरिए इनमें से 26,393 मतदान केन्द्रों पर सीधे निगरानी रखी जायेगी.
राजस्थान में कुल 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार 146 मतदाता हैं जो विधानसभा चुनाव में सभी कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news