Monday, December 23, 2024

BJP Manifesto को कांग्रेस ने बताया मनगढ़ंत, कहा घोषणापत्र में दो शब्दों का जिक्र तक नहीं…

नई दिल्ली : BJP Manifesto बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए संकल्प पत्र के रुप में घोषणा पत्र जारी दिया. पीएम मोदी की मौजूदगी में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने मिलकर रविवार की सुबह दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में  संकल्प पत्र लांच किया, जिसमें चार जातियों के उत्थान की बात की गई है. पीएम मोदी ने जाति की राजनीति करने वालों को आइना दिखाते हुए कहा कि उनकी नजर में देश में केवल चार जातियां हैं- महिला , युवा , किसान और गरीब. केंद्र की मोदी सरकार इन चारों के उत्थान के लिए काम करेगी. बीजेपी के घोपणापत्र  को  राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 27 लोगों की कमिटी ने तैयार है, जिसमें बीजेपी का दावा है कि 15 लाख सुझाव को देखते हुए ये घोषणापत्र तैयार किया गया है, लेकिन इस घोषणा पत्र को विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सिरे से खारिज किया है.

BJP Manifesto में बेरोजगारी महंगाई का जिक्र तक नहीं–कांग्रेस

बीजेपी के घोषणापत्र क जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो और नरेंद्र मोदी के भाषण से दो शब्द गायब थे – बेरोजगारी और मंहगाई .लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों की बीजेपी चर्चा तक नहीं करना चाहती है, जबकि INDIA का प्लान बिल्कुल साफ है- 30 लाख पदों पर पहले भर्ती  और हर शिक्षित युवा को कम से कम एक लाख की नौकरी पक्की . राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे.  भाषण के दौरान कहा कि अब देश के युवा मोदी के झांसे में नहीं आने वाले हैं, अब वो कांग्रेस काहाथ मजबूत करके देश मे रोजगार क्रांति लायेंगे

पिछले वादों का क्या – पवन खेड़ा , कांग्रेस नेता

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी ने 2014 में जो वादे किये थे, 2019 में उसका हिसाब नहीं दिया औऱ 2019 में नये जुमले गढ़ दिये. अब 2047 की बात कर रहे हैं. बीजेपी की घोषणा पत्र में कहा गया है कि 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेंगे, लेकिन आप उस समय कहां होंगे, क्या आप सरकार मे रहेंगे ? पवन खेड़ा ने कहा कि उनको 5 सालों का हिसाब देना चाहिये. वे लोग बहुत झूठ बेलते हैं, लेकिन अब उनके झूठ पर कोई भरोसा नहीं करता है. पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी कहते है कि वे अपने बाल सफेद करते हैं लेकिन हूजूर आप तो झूठ को भी बड़े तरीके से पेश करते हैं.

ये भी पढ़े:- BJP Manifesto: तेजस्वी यादव का हमला, कहा- भाजपा के मेनिफेस्टो में केवल इधर-उधर की बातें

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news