Sunday, September 8, 2024

Karnataka Election: स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजस्वी सूर्य के आउट होने पर कांग्रेस का तंज, इमरान प्रतापगढ़ी पर बीजेपी हमलावर

कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान को अब सिर्फ 20 दिन बचे है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट आने के बाद जहां बीजेपी के दक्षिण बेंगलुरु के तेज तर्रार सांसद तेजस्वी सूर्या का नाम नहीं होने पर कांग्रेस ने तंज किया है, तो उधर बीजेपी ने भी कांग्रेस की लिस्ट में इमरान प्रतापगढ़ी के नाम को लेकर हमला बोला है.

तेजस्वी सूर्य के स्टार प्रचारक नहीं होने पर कांग्रेस का तंज

दक्षिण बेंगलुरु के तेज तर्रार सांसद तेजस्वी सूर्या जो आरएसएस के स्वयंसेवक और बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष भी है, उनका नाम स्टार प्रचारकों में नहीं होना काफी चौकाने वाला है. खासकर तब जब सूर्या तेजस्वी ने त्रिपुरा में बतौर स्टार प्रचारक प्रचार किया था लेकिन उनके अपने घर में उन्हें स्टार प्रचारक नहीं माना गया.
इसी पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट किया है, “कांग्रेस को ज्ञान बाँटने वाले महानुभावों, एक नज़र भाजपा की कर्नाटक स्टार प्रचारक की सूची पर भी तो डालिये. सिर्फ़ स्वघोषित टाइगर श्रीमंत सिंधिया ही नहीं – बेंगलुरु के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमान तेजस्वी ‘इमरजेंसी exit’ सूर्या भी लिस्ट से नदारद हैं. नफ़रती चिंटू का अपने ही राज्य में कोई पुच्छत्तर नहीं है! चने की झाड़ पर से उतर आओ अब!”

बीजेपी ने इमरान प्रतापगढ़ी पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के दोनों बड़े नेता मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट का नाम नहीं शामिल किया गया है. लेकिन कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बीजेपी ने निशाना साधा है यूपी से नेता इमरान प्रतापगढ़ी पर. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने मीडिया से कहा कि, “माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद को वो(इमरान प्रतापगढ़ी) गुरु मानते थे, भाई बोलते थे. उन्होंने कर्नाटक में हिंदू विरोधी भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मुस्लिम सिर झुकाने वाले लोग नहीं है, सिर काटने वाले हैं. ऐसे इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक चुनाव के स्टार प्रचारक की सूची में कांग्रेस ने शामिल किया है.”

ये भी पढ़ें-Rahul Gandhi: मानहानि मामले में राहुल गांधी को झटका, कोर्ट ने दोषसिद्धि पर रोक लगाने की अर्जी खारिज की

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news