Monday, February 24, 2025

Congress Bank Account Frozen: आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिन की देरी पर खाते फ्रीज़, लगाया 210 करोड़ का जुर्माना

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है. ये दावा पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने किया है. अजय माकन ने कहा कि 2018-19 में आईटी रिटर्न दाखिल करने में 45 दिन की देरी पर खाते फ्रीज़ किए गए हैं.

आईटी विभाग ने सील किए कांग्रेस के खाते

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, “ कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया? इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं.
1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया.
2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसमें हमारे MLAs और MPs ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में जमा किए थे, जो उनका वेतन था। इस वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है.”

हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है-माकन

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आईटी की कार्रवाई पर कहा कि, “हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.”

हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ेंगे-खड़गे

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आईटी की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरने का एलान किया. उन्होंने कहा, “सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार ने लोक सभा चुनाव के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस – के Accounts Frozen कर दिए है. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउडफंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे ! हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सड़कों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे“

बैंक खाते तो BJP के फ्रीज होने चाहिए-माकन

अजय माकन ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के चुनाव बांड पर दिए फैसला का हवाला देते हुए कहा, “बैंक खाते तो BJP के फ्रीज होने चाहिए, क्योंकि जो असंवैधानिक कॉर्पोरेट बांड उन्होंने अपने खातों में डाल रखे हैं, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार असंवैधानिक हैं. हमारे खातों में कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन डोनेशन से जुटाया गया पैसा है. इसे इनकम टैक्स और मोदी सरकार कैसे फ्रीज कर सकती है. इस कदम से स्पष्ट है कि अब हमारे देश में लोकतंत्र नहीं रहा. ऐसा लगता है देश में ‘वन पार्टी सिस्टम’ लाने का प्रयास किया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: रोहतास में तेजस्वी बने राहुल के सारथी, टेकारी की किसान चौपाल में बोले राहुल-बिहार से शुरु होगा आर्थिक और सामाजिक न्याय का सिलसिला

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news