Friday, November 22, 2024

Balasor Train Accident पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे 7 सवाल,सरकार रेल सुरक्षा को लेकर लापरवाह क्यों?

दिल्ली : बालासोर  रेल दुर्घटना (Balasor Train Accident)  के लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार से 7 सवाल पूछे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खऱगे ने  रेलवे सेफ्टी के ऑडिट रिपोर्ट का देते हुए  कहा कि आज़ाद भारत के शायद सबसे दर्दनाक रेल हादसे  ने मोदी सरकार के  विज्ञापनी PR हथकंडो और सरकार के काम करने की प्रणाली को ख़ोखला बना दिया है. खरगे ने रेलवे में अपनाई जैाने वाली सुरक्षा प्रणाणी  औऱ दैनिक काम काज को लेकर मोदी सरकार से 7 सवाल पूछे हैं.

mallikajrun kharge qustion to pm modi
mallikajrun kharge qustion to pm modi

रेलवे में पद खाली क्यों?

1.रेलवे में 3 लाख़ पद खाली हैं, बड़े अधिकारियों के पद भी खाली हैं, जो PMO भर्ती करता है, उनको 9 सालों में क्यों नहीं भरा गया?

2.रेलवे बोर्ड ने हाल ही में खुद माना है कि मानव संसाधन की भारी कमी के कारण लोको पायलटों के लंबे समय तक काम करने के घंटे, दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या का मुख्य कारण हैं. फिर पद क्यों नहीं भरे गये ?

सिग्नल व्यवस्था अनफिट क्यों?

3.South Western Railway Zone के Principal Chief Operating Manager ने 8 फरवरी 2023 को मैसूर में एक त्रासदी जिसमें दो ट्रेनें भिड़ने से बच गई थी, उसका हवाला देते हुए सिग्नलिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने का आग्रह किया था और चेतावनी दी थी. उस पर रेल मंत्रालय ने अमल क्यों नहीं किया?

स्थाई समिति की रिपोर्ट पर अमल क्यों नहीं ?

4.संसदीय स्थायी समिति ने अपनी 323वीं रिपोर्ट में रेलवे सुरक्षा आयोग(CRS) की सिफारिशों के प्रति रेलवे बोर्ड द्वारा दिखाई गई “उपेक्षा” के लिए रेलवे की आलोचना की थी. कहा था कि CRS केवल 8%-10% हादसों की जांच करता है, CRS को मज़बूती क्यों नहीं प्रदान की गई?

East Coast रेलवे में मेंटिनेंस शून्य,क्यों ?

CAG की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 2017-18 और 2020-21 के बीच 10 में से लगभग 7 रेल दुर्घटनाएँ Train Derailment की वजह से हुई. 2017-21 में East Coast रेलवे में सुरक्षा के लिए रेल और वेल्ड (Track Maintenance) का शून्य परीक्षण हुआ. उसको दरकिनार क्यों कर दिया गया

रेलवे के पास फंड की कमी क्यों ?

6 CAG के अनुसार राष्ट्रीय रेल संरक्षा कोष (RRSK) में 79% फंडिंग कम क्यों की गई, जबकि हर साल ₹20,000 Cr उपलब्ध करवाने थे. Track renewal works की राशि में भारी गिरावट क्यों आई?

अबतक कवच केवल 4प्रतिशत रुट पर क्यों

  1. भारत के Research Designs and Standards Organisation (RDSO) द्वारा 2011 में विकसित ट्रेन टक्कर बचाव प्रणाली का नाम मोदी सरकार ने बदलकर “कवच” कर दिया और मार्च 2022 में रेलवे मंत्री जी ने खुद इसका प्रदर्शन भी किया. फिर भी अब तक केवल 4% रूटों पर कवच क्यों?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी  पर तंज कसते हुए रेल सुरक्षा लोकर लापरवाही बरतन का आरोप लगाया है . खरगे ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है ..

मोदी जी, आप आये दिन सफ़ेद की गई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने में व्यस्त रहते हैं पर रेल सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं देते. ऊपर से नीचे तक के पदों की जवाबदेही तय करनी होगी जिससे कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को होने से रोका जा सके. तभी इस हादसे के पीड़ितों को न्याय मिलेगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news