सत्ता पक्ष और विपक्ष की लड़ाई संसद में अब इतनी बढ़ गई है कि रोज नए आरोप लग रहे है. अब तक राहुल गांधी संसद में नहीं बोलने देने और अपना माइक बंद किए जाने का आरोप लगाते थे.अब कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि संसद की कार्रवाही शुरु होने से पहले लोकसभा टीवी (Lok Sabha TV) को म्यूट (खामोश) कर दिया गया, यानी उसकी आवाज बंद कर दी गई. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि, “पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी. PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है “
पहले माइक ऑफ होता था, आज सदन की कार्यवाही ही म्यूट करा दी।
PM मोदी के मित्र के लिए सदन म्यूट है 🔇 pic.twitter.com/EcUpCnIR3E
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
क्या हुआ था Lok Sabha TV के प्रसारण के दौरान
17 मार्च लोक सभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा टीवी (Lok Sabha TV) में काफी देर तक आवाज़ सुनाई नहीं दे रही थी. लोकसभा टीवी, सरकारी टीवी है और सदन की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करता है. 17 मार्च के प्रसारण में लोकसभा टीवी (Lok Sabha TV) पर तस्वीरें तो साफ नज़र आ रही थी लेकिन आवाज़ गायब थी. ऐसा तकरीबन 10 से 12 मिनट तक रहा. इसके बाद बीच-बीच में रुक के आवाज़ सुनाई दे रही थी. तकरीबन 24 से 25 मिनट की कार्यवाही में 3 से 4 मिनट ही प्रसारण आवाज़ क साथ हुआ वो भी अंत में जब स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार तक सदन को स्थगित करने का एलान किया. वैसे तकनीकी कारणों से भी ऐसा हो सकता है. लेकिन कांग्रेस के आरोप लगाने के बाद अब ये जांच का विषय हो गया है.
नारे लगे – राहुल जी को बोलने दो… बोलने दो.. बोलने दो
फिर ओम बिड़ला मुस्कुराए और सदन म्यूट हो गया।
ये लोकतंत्र है? pic.twitter.com/LL84TP30X6
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
सदन काी कार्यवाही स्थगित होने के बाद कांग्रेस के सासंद संसद परिसर में ही धरने पर बैठ गये हैं.धरने में राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम नेता शामिल हुए हैं
अडानी मामले में JPC गठन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी और श्री @RahulGandhi सहित विपक्ष के सांसद।
मोदी सरकार हमारी आवाज दबा नहीं पाएगी, अडानी मामले पर PM मोदी को जवाब देना ही होगा। pic.twitter.com/gq8xYyiusz
— Congress (@INCIndia) March 17, 2023
ये भी पढ़ें- Parliament: सदन में नहीं बोल पाए राहुल गांधी, लोकसभा में हंगामे के बाद सदन…