Sunday, February 23, 2025

Congress 85th Convention: कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने 23 को खरगे, 24 को राहुल गांधी, 25 को प्रियंका गांधी पहुंचेंगी रायपुर

रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress 85th Convention) होने जा रहा है. शुक्रवार से शुरु होने वाले अधिवेशन की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है. मंगलवार को एआईसीसी प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल तैयारियों का जायजा लेने रायपुर आए थे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress 85th Convention) में देशभर के करीब 15 हजार कांग्रेस प्रतिनिधि शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-Azam Khan: आजम खान के समर्थन में एसपी ने मनाया शेरवानी डे, लाल टोपी काली शेरवानी में विधानसभा पहुंचे अखिलेश

अधिवेशन में 2024 लोकसभा और 2023 विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा

दिल्ली लौटने से पहले राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल ने मीडिया को जानकारी दी कि रायपुर अधिवेशन (Congress 85th Convention) में पार्टी के भविष्य की रणनीति पर चर्चा करने के लिए देशभर से लगभग 15 हजार प्रतिनिधि पूर्ण सत्र में शामिल होंगे. उन्होंने इसके लिए तैयार नवा रायपुर में व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की. वेणुगोपाल  ने बताया कि पूर्ण सत्र में वर्ष 2023 विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनावों के रोडमैप पर चर्चा होगी.

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होंगे 120 भारत यात्री

राष्ट्रीय अधिवेशन (Congress 85th Convention) के लिए कांग्रेस ने एआइसीसी डेलिगेट की सूची जारी कर दी है. सूची के मुताबिक देशभर के 1338 निर्वाचित और 487 कोआप्ट सदस्य अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही 9915 पीसीसी प्रतिनिधि और तीन हजार कोआप्ट सदस्य भी अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. इनके अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कन्या कुमारी से कश्मीर तक पैदल चलने वाले 120 भारत यात्री भी अधिवेशन (Congress 85th Convention) का हिस्सा बनेंगे. अधिवेशन में शामिल होने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 23 फरवरी को रायपुर आएंगे, तो वहीं  राहुल गांधी 24 फरवरी और प्रियंका गांधी वाड्रा 25 फरवरी को अधिवेशन में पहुंचेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news