Cong Parliamentary Party meeting , नई दिल्ली : 2024 के लोकसभा के नतीजों से कांग्रेस मे एक बार फिर से जान आ गई है. पार्टी के नेताओं की लगातार बैठकें हो रही है, आज सुबह ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई , अब संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में संसदीय दल के अध्यक्ष का चुनाव होना है. हलांकि ये तय है कि कांग्रेस संसदीय दल का चेयरपर्सन कौन होगा. केवल ऐलान होना बाकी है.
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party meeting begins at the Central Hall of Parliament.
Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi, Congress chief Mallikarjun Kharge, party MP Rahul Gandhi and other party leaders present. pic.twitter.com/S1QABMSBwV
— ANI (@ANI) June 8, 2024
Cong Parliamentary Party meeting:सोनिया गांधी बनी रहेंगी सीपीपी अध्यक्ष
तय है कि सोनिया गांधी सीपीपी की चेयरपर्सन के पद पर बनी रहेंगी. अब माना जा रहा है कि केवल औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इसके साथ ही बैठक में लोकसभा में नेता विपक्ष का नाम भी तय होगा. सूत्रों से खबर है कि पार्टी में राहुल गांधी को संसद में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने की मांग उठ रही है.आज ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ये तय हुआ है कि लोकसभा में नेता विपक्ष के रुप में राहुल गांधी का नाम रखा जाये.
संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरु हुई हो गई है. इस बैठक मे कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ साथ सनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता मौजूद हैं.
लोकसभा में विपक्ष के नेता होगें राहुल गांधी ?
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद जब पूछा गया कि क्या लोकसभा में नेता विपक्ष के रुप में राहुल गांधी पद संभालेंगे तो पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें विपक्ष के नेता का पद संभालना ही होगा. लोग उन्हें उस पद पर चाहते हैं. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां चाहते हैं.
काग्रेस कार्य समिति की बैठक में क्या तय हुआ ?
इस सवाल के जवाब में कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि हमें कई चीजो पर चर्चा की जरुरत हैं. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने बहुत सारी सीटें हासिल की है , हमें जीतना चाहिये था और सत्ता मिलनी चाहिये थी. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहिये था लेकिन हम चूक गये हैं. अब नरेंद्र मोदी उतने महान नेता नहीं रहे , वोट शेयर के मामले मे बहुत नीचे पहुंच गये हैं. मुझे लगता है कि आज नहीं तो कल कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में वापस आयेगी.