India Alliance: विपक्ष गठबंधन इंडिया में मतभेद खुलकर सामने आ गए है. शुक्रवार को तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने ये कहकर की “INDIA ब्लॉक मैंने बनाया, मौका मिले तो लीड करूंगी. बंगाल से ही चलाऊंगी.” इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मौजूदा नेतृत्व ठीक से नहीं चला सकता तो क्या करें.”
ममता बैनर्जी के इस बयान के बाद विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व को लेकर एक बहस शुरु हो गई. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी ने ममता का समर्थन करते हुए कहा कि, वह हरियाणा और महाराष्ट्र में लगातार दो चुनावों में हार के बाद गठबंधन को मजबूत करेगी, वहीं कांग्रेस ने इसका विरोध किया. दूसरी ओर, राजद ने ये कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ही भारत ब्लॉक के असली निर्माता हैं. इस बहस को और पेचीदा बना दिया.
India Alliance के नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए-समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि भारत ब्लॉक को बनर्जी के सुझाव पर चर्चा करनी चाहिए और टीएमसी सुप्रीमो को “100% समर्थन और सहयोग” दिया. सिंह ने कहा, “अगर ममता बनर्जी ने कोई इच्छा व्यक्त की है, तो भारत गठबंधन ब्लॉक के नेताओं को इस पर विचार करना चाहिए और उनका समर्थन करना चाहिए. इससे गठबंधन मजबूत होगा. ममता बनर्जी ने बंगाल में भाजपा को रोकने में अगुवाई की. हमें उनसे सहानुभूति है. ममता के साथ हमारा भावनात्मक रिश्ता पहले से है.”
कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है-डी राजा
कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाते हुए सीपीआई ने भी गठबंधन सहयोगियों की बड़ी भूमिका की वकालत की. सीपीआई महासचिव डी राजा ने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में अपने सहयोगियों को शामिल न करने के लिए कांग्रेस की भी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, “कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की जरूरत है. उसने हरियाणा और महाराष्ट्र चुनावों में गठबंधन सहयोगियों को शामिल नहीं किया. अगर कांग्रेस ने इंडिया ब्लॉक सहयोगियों की बात सुनी होती तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों के नतीजे अलग होते.”
अब 2025 में बिहार की बारी है- आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
हलांकि कांग्रेस की पक्की सहयोगी रही आरजेडी ने सीधे तौर पर ममता का समर्थन तो नहीं किया लेकिन अपने नेता लालू यादव का नाम आगे बड़ा इंडिया गठबंधन के नेतृत्व की बहस को आगे जरुर बढ़ा दिया. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के असली सूत्रधार लालू प्रसाद यादव हैं. सभी अपने-अपने राज्यों में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में लगे हुए हैं. ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ती हैं. अब 2025 में बिहार की बारी है.”
कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे-संजय राउत
इस बहस पर बोलते हुए शिवसेना ने संयम दिखाया. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा, “हम ममता जी की इस राय को जानते हैं. हम भी चाहते हैं कि वे भारत गठबंधन की एक प्रमुख भागीदार बनें. चाहे ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या शिवसेना, हम सब एक साथ हैं. हम जल्द ही कोलकाता में ममता बनर्जी से बात करने जाएंगे.”
हलांकि उनकी ही पार्टी की एक और नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया और दीदी के शासन मॉडल की सराहना की तथा आश्वासन दिया कि अगली बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी.
सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट रहने का प्रयास करना चाहिए-सीपीएम
नेतृत्व को लेकर हो रही बहस के बीच सीपीआई (एम) नेता हन्नान मोल्लाह ने इंडिया गठबंधन में एककता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “भारत ब्लॉक का गठन देश के सभी धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक विपक्षी दलों को संगठित करने और एकजुट करने के लिए किया गया था. इसका गठन देश में फासीवादी हमले के मद्देनजर किया गया था और समस्या का समाधान नहीं हुआ है. सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को इस स्थिति पर विचार करना चाहिए और एकजुट रहने का प्रयास करना चाहिए.”
इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां अलग-अलग बातें कह रही हैं- बीजेपी
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के ‘इंडी ब्लॉक का नेतृत्व करने के लिए तैयार’ वाले बयान पर बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कहा, “इंडी गठबंधन में सत्ता के लिए अंदरूनी लड़ाई चल रही है. राहुल गांधी के अपरिपक्व नेतृत्व ने कांग्रेस को पूरी तरह से नीचे धकेल दिया है. इंडी गठबंधन की सभी पार्टियां अलग-अलग बातें कह रही हैं. यह इंडी गठबंधन कांग्रेस के भ्रष्टाचार को छिपाने का एक जरिया मात्र है.”
ये भी पढ़ें-बंग्लादेश में फिर इस्कॉन टेंपल पर हमला..9 दिसंबर को भारत के विदेश सचिव करेंगे बंग्लादेश का दौरा