Wednesday, April 16, 2025

पुलिस के सामने कबूली सच्चाई: दोस्तों ने रची थी हत्या की साजिश

बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे रेत पर दबी हुई लाश मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन संदेहियों की निशानदेही पर रेत में खुदाई शुरू की। जहां लाश मिली। दरअसल, डेंगरापार निवासी यशवंत नेताम बीते कुछ दिनों से लापता था। जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो लापता युवक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद से पूछताछ शुरू हुई। तीनों दोस्तों ने उस जगह के बारे में बताया। जहां शराब पीकर विवाद हुआ। फिर अपने ही मित्र को मौत के घाट उतारकर रेत में दफन कर दिया।

पुलिस के सामने बनाई थी ये कहानी
पुलिस जांच में जब मामला खुला तो लापता युवक के 3 दोस्तों को संदेश के आधार पर हिरासत में लिया गया। जिसके बाद से पूछताछ में तीन दोस्तों ने कबूला कि तीनों शराब पीने साथ में बैठे हुए थे। इसी दौरान विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने मिलकर यशवंत नेताम को मार डाला और उसे रेत में दफन कर दिया।  फिर पुलिस उन्हें क्राइम सीन पर ले गई और वहां खुदाई की। जहां पूरा मामला सामने आया। इन्होंने युवक के परिजनों को यह बताया था कि शराब दुकान में विवाद हुआ उसके बाद भी उन्हें वहीं छोड़कर आ गए थे। लेकिन उन्होंने हत्या के मामले को छुपा कर रखा हुआ था।

वारदात के बाद दो बार दफनाया शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को दो बार दफनाया गया। दरअसल, पहले ऐसे ही सामान्य दफना दिया गया था। उसके बाद पकड़े जाने के दर से उन्होंने किराने की दुकान से काले रंग की पॉलिथीन खरीदी और लाश को उसमें लपेटकर फिर से दफना दिया। पुलिस द्वारा ईमन कुमार, साहिल कंवर, मनीष ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

वहीं आगे मामले की जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मीटर साइकिल, खून लगा डंडे का कपड़ा मृतक का मोबाइल, बाइक का टूटा हुआ शीशा सहित अन्य चीजों को जब्त किया गया है। 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news