Sunday, September 8, 2024

Mahtari Vandan Yojna : छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के 70 लाख लाभार्थी संदेह के घेरे में, होगी जांच

Mahtari Vandan Yojna : छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार ने आते ही राज्य की महिलों को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए एक एक योजना की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत प्रदेश की 21 साल से उपर की सभी महिलाओं को सरकार प्रति माह 12 सौ और एक साल में 12हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की. सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करना और उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए तैयार करना था लेकिन अब शिकायत मिल रही है कि इस योजना के ज्यादातर लाभार्थी फर्जी है. फर्जी कागजातों को जरिये योजना का लाभ अपात्र कैडिडेट्स भी उठा रहे है.

Mahtari Vandan Yojna : 70 लाख लाभार्थियों की होगी जांच

राज्य की महिला एवं बाल विकास विभाग ने सरकार की महत्वकांक्षी महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की पात्रता की एक बार फिर से जांच करने की तैयारी की है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि जांच मे जो भी लोग गलत या अपात्र पाये जायेंगे, उनसे वसूली भी की जायेगी.

सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत बहुत सी ऐसी महिलाएं भी योजना का लाभ उठा  रही हैं जो या तो सरकारी सेवा में पदस्थ हैं, या  सेवा निवृत हैं और पेंशन का लाभ उठा रही हैं. ऐसे भी कई मामले सामने ये हैं जहां एक ही आवेदक ने दो दो बार आवेदन किया है, और उनके दोनों आवेदन स्वीकार कर लिये गये हैं. इस तरह से एक ही महिला के खाते में मे दो-दो बार राशि आ रही है.

लाखों महिलाओं को है इस योजना का इंतजार

महतारी वंदन योजना  प्रदेश सरकार की महत्वकाक्षी योजना है. पिछले दिनों लोकसभा चुनाव के कारण इस योजना के कार्यान्यवन कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. अब चुनाव खत्म हो जाने के बाद एक बार फिर से लाखों महिलाओं को इस य़ोजना के तहत लाभ मिलने की उम्मीद है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही महतारी वंदन योजना 2 शुरु होगी. इस .योजना की पहली किश्त 10 मार्च 2024 को जारी की गई थी. हाल ही में इस योजना की चौथी किश्त भी जारी की गई है.आपको बता दें कि  पहली बार में ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए करीब 70 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने पहली किश्त के तौर पर 70.14 लाख महिलाओं को 655.57 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते मे ट्रांसफर किया था.

 2 लाख खाते अभी तक अधार से नहीं हैं लिंक

वर्तमान में अभी 2 लाख से ज्यादा महिलाएं है जिन्होंने आवदन तो किया है लेकिन उनके खाते आधार से लिंक ना होने के कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो लगत तरीके से फर्जी कागजातों के जरिये अपात्र होते हुए भी योजना का फायदा उठा रहे हैं. ऐसे में सरकार ने इस  योजना के लाभार्थियों की जांच करने की बात कही है. महिहृला एंव बाल विकास मंत्री लक्ष्मी  राजवाड़े ने कहा है कि जल्द ही इस योजना के सभी लाभार्थियों की जांच की जायेगी.

य़े भी पढ़े:- Kangana Ranaut slapped : कंगना ने थप्पड़ मारने वाली जवान पर हुई कार्रवाई, कंगना ने थप्पड़ को आतंकवाद और उग्रवाद से जोड़ा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news