रायपुर : एक तरफ देश भर में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी एडी चोटी का जोर लगा रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अंदर ही कोहराम मचा हुआ है. खासकर विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अंदर घमासान मचा है. प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल Bhupesh Baghel अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर हैं . छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद से ही प्रदेश में पार्टी के अंदर कलह इतना बढ़ गया है कि अब पार्टी के नेता अपने ही लोगों के खिलाफ बड़े-बड़ा आरोप लगा रहे हैं.
Bhupesh Baghel के खिलाफ अरुण सिसोदिया ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
ताजा मामला अरुण सिसोदिया का है. अरुण सिसदिया ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. अरुण सिसदिया ने भूपेश बघेल के स्लीपर सेल sleeper cell वाले बयान का संदर्भ लेते हुए चुनाव आयोग से इस पर उचित कार्रवाई करने के के लिए पत्र लिखा है.अरुण सिसोदिया ने स्लीपर सेल वाले बयान को अचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए इसे समाज में नफरत फैलाने वाला करार दिया है और इसके खिलाफ भूपेश बघेल पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
भूपेश बघेल के किस बयान को कांग्रेसी ने बताया नफरती
दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए बतौर प्रत्याशी अपना प्रचार करने राजनंदगांव पहुंचे भूपेश बघेल ने यहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस में स्लीपर सेल (Sleeper Cell) के होने की बात कही.भूपेश बघेल धामनसरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे.यहां मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि कांग्रेस में कुछ लोग हैं तो स्लीपर सेल की तरह काम करते हैं.
बघेल का बयान पर बीजेपी ने भी किया तंज
पूर्व सीएम को स्लीपर सेल वाले बयान को बीजेपी ने हाथों हाथ लिया और लगे हाथ कांग्रेस पार्टी की तुलना आतंकवादी संगठन से कर दी. बीजेपी नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि देश में कांग्रेस आतंकवादी संगठन की तरह काम कर रही है.प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिये.
हलांकि अजय चंद्राकर का बयान पर कांग्रेस की तऱफ से कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि “ नाथूराम गोडस को मानने वाले कांग्रेस को आतंकवादी बोल रहे हैं , ये ह्स्यास्पद है. सुशील आनंद शुक्ला अजय चंद्राकर को मानसिक रुप से दिवालिया तक घोषित कर दिया.