नई दिल्ली : एल्विश यादव Elvish Yadav के खिलाफ शिकायत करने वाले गौरव गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. गौरव गुप्ता ने इस सिलसिले में दिल्ली हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई है जिसमें सुरक्षा की मांग की है. गौरव गुप्ता ने दिल्ली हाइकर्ट में याचिका लगाकर कहा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, इस लिए अदालत उनकी सुरक्षा का इंतजाम करे.
Elvish Yadav पर रेव पार्टी करने का आरोप
आपको बता दें कि मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव Elvish Yadav पर प्रतिबंधित रेव पार्टी, पार्टी में नशे के रुप में सांप का जहर सप्लाई का आरोप है . इस मामले में गौरव गुप्ता नाम के शख्स ने नोयडा के थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. एल्विश यादव पर रेव पार्टी में विदेशी युवतियों को बुलाने और उनका गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
नोयडा सेक्टर 49 में यादव समेत 6 के खिलाफ दर्ज है मामला
इस मामले में नोयडा के सेक्टर 49 थाने में एल्विश यादव समेत 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, वहीं कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. शिकायतकर्ता गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और 5 लोगों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. एल्विश यादव की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
एल्विश को लेकर लगातार डाले जा रहे हैं भड़काउ पोस्ट
इस बीच सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के समर्थन में ट्रेंड चलाये जा रहे हैं.एल्विश एक यूट्यूबर के तौर पर मशहूर है और बिग बॉस फेम होने के कारण उनकी अच्छी खासी फैन फौलोइंग है. सोशल मीडिया पर उनके फैन्स लगातार एक नैरेटिव गढ़ने मे लगे हुए हैं कि एल्विश यादव को उनके हिंदुवादी बयानों के कारण परेशान किया जा रहा है.
"अच्छी तरह से जांच होगी तो गिरफ्तार होगी #menkagandhi" #elvishyadav #NoidaPolice #CobraSnake @ElvishYadav @noidapolice pic.twitter.com/MPmd1gG8Wn
— Janhit Times (@janhit_times) November 8, 2023
उनके फैन्स की दलीलें अपनी जगह है लेकिन पुलिस भी अब तक रेव पार्टी और सांप के जहर मामले में एल्विश यादव की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने नहीं ला पाई है.
नोयडा पुलिस Elvish Yadav से कर रही है पूछताछ
रेव पार्टी के मामले में नोयडा पुलिस ने मंगलवार को एल्विश यादव से 3 घंटे तक पूछताछ की. आज भी पूछताछ जारी है. नोयडा पुलिस मामले के एक आरोपी राहुल के सामने बैठाकर उससे पूछताछ करेगी. आपको बता दें कि नोयडा पुलिस की गिरफ्त में मौजूद राहुल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उसने रेव पार्टी के लिए एल्विश यादव का नाम लिया था. राहुल ने PFA ( मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल) के एक सदस्य को बताया था कि एल्विश के कहने पर उसने रेव पार्टी में ड्रग्स पहुचाया था.
एल्विश यादव मामले में बड़ा खुलासा
एल्विस यादव पर जिन सांपों का जहर निकाल कर सप्लाइ करने का आरोप लगा है उन सांपों को जांच के लिए मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. जांच में पता चला है कि 5 कोबरा सांपों की विषग्रंथी निकाली गई है.बाकी के 4 सांप विषैले नहीं थे. आपको बता दें कि सांपों की विषग्रंथी निकालना जानवरों के साथ क्रूरता की श्रेणी का अपराध है और इसके लिए IPC में 7 साल की तक कारावास की सजा है.