Thursday, November 21, 2024

Compassionate Appointment : वेदमति को एक माह में ही मिली अनुकंपा नियुक्ति, छत्तीसगढ़ सरकार का सराहनीय कदम

Compassionate Appointment , रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार लोगों के हित के लिए तेजी से का मकर रही है. जरूरतमंद परिवार में जिन्हें अनुकंपा पर नियुक्ति मिलना है , उन्हें  तय समय सीमा के अंदर  नियुक्ति मिल सकें, इसके लिए छत्तीसगढ़ शासन  लगातार का कर रही है. इस कड़ी में  गरियाबंद जिले की श्रीमती बेदमति ध्रुव को आवेदन करने के 1 माह में ही अनुकंपा पर नियुक्ति मिली .  शासन की त्वरित कार्यवाही के लिए श्रीमती बेदमति ध्रुव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया भी दिया.

गरियाबंद जिले की श्रीमती वेदमति ध्रुव के पति धानेन्द्र प्रताप ध्रुव ग्राम पंचायत सचिव थे. 3 जून 2024 को उनका आकस्मिक निधन हो गया. 19 जून को श्रीमती ध्रुव ने जनपद पंचायत गरियाबंद में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था. जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने आवेदन में त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 माह के भीतर ही आवेदन के परीक्षण बाद 26 जून 2024 को उनकी अनुकंपा नियुक्ति स्वीकृत कर ली. अब श्रीमती ध्रुव को गरियाबंद जिला के अंतर्गत ग्राम पंचायत मालगांव (प्रशासनिक) में पंचायत सचिव पद पर पदस्थ किया गया है.

गौरतलब है मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 27 जून को आयोजित जनदर्शन में अनुकंपा नियुक्ति के लिए आए हुए आवेदनों का निराकरण संबंधित अधिकारियों को गंभीरता से करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े:- Chhatishgarh Govt monsoon Preparation : बाढ़ से निबटने के लिए सरकार ने कसी कमर,पहुंचविहीन इलाकों में जरुरी सामान के भंडारण के निर्देश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news