UPPCS Student Protest : उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगें मान ली हैं. छात्रों की मांग के मुताबिक अब UPPSC ( उत्तर प्रदेश लोक सेवा चयन आयोग ) की प्रीलिम्स परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी. प्रयागराज में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच यह निर्णय लिया गया है.
UPPCS Student Protest : पिछले 4 दिन से प्रयागराज में सड़क पर डटे थे छात्र
प्रयागराज में पिछले चार दिन से हजारों छात्र की सड़कों पर लगातार अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के लाठीचार्ज और सड़कों पर घसीटे जाने के बावजूद छात्र अपनी मांगों के लेकर डंटे रहे.दिन बढ़ने के साथ साथ छात्रो की संख्या बढ़ती ही जा रही थी. इस बीच सोशल मीडिया पर छात्रो को जम कर लोगों की समर्थन भी मिल रहा था. इसे देखते हुए अब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और लोकसेवा चनय आयोग को छात्रों के साथ बातचीत करने के साथ-साथ समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री की पहल के बाद UPPCS की तरफ से कहा गया है कि अब पीसीएस की परीक्षा एक दिन में एक ही शिफ्ट में होगी. वहीं समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को लेकर आगे फैसला किया जाएगा.
चयन आयोग इस मामले में आगे निर्णय लेने के लिए एक समिति का गठन किया है. समिति ये तय करेगी कि समीक्षा अधिकारियों (RO ) और सहायक समीक्षा अधिकारियों (ARO) की भर्ती परीक्षा को कैसे आयोजित की जा सकती है, इस पर समिति सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी.