उत्तर भारत में ठंड़ (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य कोहरी की मोटी चादर में लिपटे हुए है. कोहरे के चलते सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है. कई शहरों में तो विजिबिलिटी न के बराबर है. मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए ठंड (Cold Wave) का रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: पत्रकारों से बोले कांग्रेस सांसद ‘जो राहुल गांधी आपके दिमाग में है मैंने उसको मार दिया ‘
सोमवार की सुबह दिल्लीवालों के लिए घने कोहरे के साथ हुई. शीतलहर (Cold Wave) ने पहले ही हालत ख़राब कर रखी थी उपर से धना कोहरे के चलते परेशानियां और बढ़ गई. दिल्ली में सफदरजंग में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दिल्ली में दिन का तापमान भी 15-17 डिग्री बना हुआ है. राजस्थान के चूरू में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस है.
कोहरे से बढ़ाई मुश्किल
बात कोहरे की करें को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आकड़ों के मुताबिक सोमवार भटिंडा में विजिबिलिटी 0 मीटर ये सुबह साढ़े पांच बजे का आकड़ा है, वहीं अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर विजिबिलिटी रही, हिसार सिर्फ 50 मीटर तक ही नज़र आ रहा था, तो दिल्ली के सफदरजंग में 25 मीटर विजिबिलिटी थी, दिल्ली के पालम में 50 मीटर, तो उत्तर प्रदेश-आगरा-0 मीटर, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर तो कुछ भी नज़र नहीं आ रा था यानी विजिबिलिटी-0 मीटर थी, वाराणसी (बाबतपुर) में 25 मीटर, बरेली बहराइच, और प्रयागराज में 50 मीटर ही विजिबिलिटी थी. बात बिहार की करें तो यहां भागलपुर में 25 मीटर, पूर्णिया और गया और पटना-50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.
राजस्थान और बिहार में ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने राजस्थान और बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हलांकि मौसम विभाग ने 10 जनवरी के बाद से उत्तर भारत में तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई है. लेकिन उससे पहले राजस्थान, बिहार और पंजाब में लोगों पर सर्दी (Cold Wave) की मार जारी रहेगी.