Thursday, February 6, 2025

Cold january में कोहरे और बारिश ने बिगाड़ा दिल्ली का हाल, 331 विमान लेट, घंटों देर से चल रही हैं ट्रेनें

दिल्ली : राजधानी पिछले 13 सालों में सबसे सर्द जनवरी Cold january का सामना कर रही है. इस साल जनवरी में औसत न्यूनतम तापमान 6.02 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. जनवरी में बारिश नहीं हुई लेकिन घने कोहरे के हालात कई बार सामने आए हैं.कल 31 जनवरी को सुबह 7:30 बजे भी दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बेहद घना कोहरा रहा है.जहां विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच गई है.

Cold january में बारिश और कोहरे ने तोड़ा रिकॉर्ड

31 जनवरी सुबह की शुरुआत कुछ ऐसी हुई कि मानो दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सब कुछ गुम हो गया है. दूर का तो छोड़ो एक मीटर तक देखना नामुमकिन हो गया.जनवरी का आखिरी दिन है लेकिन दिल्ली वालों को कोहरे से राहत नहीं मिली.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.31 जनवरी की रात मौसम बदलने के साथ तेज हवा चली और कई जगहों पर तेज़ बारिश हुई.कोहरे के चलते दिल्ली में सुबह के वक्त गाड़ी चलाना किसी चुनौती से काम नहीं है.

ट्रेन और उड़ानों पर दिखा असर

वही कोहरे के कारण ट्रेन लेट से लेट होती गई और कई ट्रेनों को तो रद्द कर दिया है. फ्लाइट्स का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा.दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर रात 1:30 बजे से जीरो विजिबिलिटी रही.रनवे पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही.जिससे 331 उड़ाने प्रभावित हुई. इससे यात्राओं का हाल बेहाल रहा.आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा.लोग इस भयंकर ठंड में चाय का सहारा लेकर रात से लेकर दिन तक अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहें.

दिल्ली की ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

तापमान की बात की जाए दिल्ली की ठंड ने 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.दिल्ली में पिछले 13 सालों में सबसे ठंडी जनवरी दर्ज की गई है. यहां औसत अधिकतम तापमान केवल 17.7 डिग्री सेल्सियस है जो 2010 के बाद से सबसे कम है.वहीं न्यूनतम तापमान के लिहाज से 13 साल यह दूसरी सबसे ठंडी जनवरी रही.वहीं कल यानी 31 जनवरी के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान पर 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा. आईएमडी ने कल घना कोहरा और शाम या रात में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ बौछारों का अलर्ट जारी किया था. यह ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का असर है.उत्तर प्रदेश में भी शीत लहर के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news