बिहार में इन दिनों का बा ? अरे भैया बिहार में तो जूते चप्पलों पर छिड़ गई है जंग बा. जी हाँ, जहाँ एक तरफ JDU और BJP के बीच गठबंधन टूटने से घमासान मचा है. बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो चूका. ऐसे में 15 अगस्त 2022 से बिहार की राजनीति में एक नया विवाद शुरू हुआ है. इसकी वजह है CM नीतीश कुमार की चप्पल. अब क्या है ये मामला देखिये रिपोर्ट में…
स्वतंत्रता दिवस पर देश के कोने कोने में झंडा फहराया गया. बड़ी धूमधाम से आज़ादी का अमृतमोहतसाव मनाया गया. ऐसे में ये अमृत मोहत्सव CM नीतीश के लिए एक और विवाद का तोहफा लेकर आया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चप्पल पहन कर ध्वजरोहण करते नज़र आरहे हैं. तस्वीर सांझा कर संजय जायसवाल ने आरोप लगाते हुए इसे तिरंगा का अपमान बताया. आरोप के बाद पलटवार करते हुए JDU ने भी चप्पल का जवाब जूते से दिया है. जेडीयू की तरफ से मोर्चा संभालते हुए नीरज कुमार ने भी एक तस्वीर सांझा की. इस तस्वीर में राजनाथ सिंह जूता पहन कर झंडा फहराते हुए दिख रहे है. इस तरह नीरज कुमार ने चप्पल का जवाब जूते से दिया.
संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार की जो फोटो डाली वो मुख्यमंत्री आवास का है. ध्वजारोहण करते समय मुख्यमंत्री ने चप्पल पहन रखा है. संजय जायसवाल ने लिखा है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर किसी भी सरकारी स्कूल अथवा कार्यालय में कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होने का आदेश दिया गया. इसके बाद अब राष्ट्रीय ध्वज को अपमानित कर रहें हैं. अब यह भी कहेंगे कि महीनों से भाजपा मुझे प्रताड़ित कर रही थी, उसके कारण मैं राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान भूल गया.
इसके जवाब में जेडीयू के नीरज कुमार ने राजनाथ सिंह का जूता पहन झंडोत्तोलन करने वाली तस्वीर सांझा की. यह तस्वीर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थित सरकारी आवास की है. तस्वीर सांझा करते हुए लिखा कि संजय जायसवाल जी फिर फंसे ? आपने अपने फेसबुक पोस्ट पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर को भी राजनीति का एजेंडा बना दिया. आपने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान जैसा घिनौने शब्द का इस्तमाल कर राष्ट्रीय पर्व को कलंकित किया है. अब आपको दिखाते हैं आईना.
नीरज कुमार ने संजय जायसवाल को कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन, राष्ट्रीय ध्वज का इतिहास, झण्डोतोलण का प्रक्रिया व परंपरा की जानकारी ग्रहण कर ही फेसबुक पोस्ट करें, वरना आप बेनकाब होते रहेंगे. अगर देखा जाए तो सालों से बीजेपी और जेडीयू बिहार में एक साथ राजनीति करती आई है. इन दिनों वो सभी पुराने रिश्ते कांच के टुकड़ों की तरह बिखर चुके हैं. जिससे दोनों पार्टियों के नेता बौखला गए है. एक दूसरे की मुखालफत करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक वक्त एक छत्त के नीच राजनीति करने वाले नेता आज जानी-दुशमन बन चुके हैं. इसी का परिणाम है की चप्पल का जवाब जूते से दिया जा रहा है.