उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में गरीबों को घर की चाबिया बांटी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने ये घर मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बने है. सीएम ने 76 फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
जनपद प्रयागराज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत दुर्बल आय वर्ग हेतु निर्मित 76 आवासों के चाबी वितरण एवं ₹768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शुभारंभ कार्यक्रम में… https://t.co/SmftURp7FY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 30, 2023
माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं प्रधिकरण-सीएम
इस मौके पर सीएम ने कहा, “प्रदेश भर के सभी विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम से जुड़े हैं. मैं सभी विकास प्राधिकरण से कहना चाहूंगा कि वे भी अपने यहां माफियाओं से छुड़ाई ज़मीनों पर ऐसे गरीबों के लिए आशियाना बनाएं और उन गरीबों को उनका अधिकार देने का कार्य करेंगे तो यह लोगों के मन में विश्वास पैदा करने का काम करेगा.”
सीएम ने किया फ्लैट का निरीक्षण
वहीं चाबी बाटने के कार्यकर्म से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बने फ्लैट का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाकात की.
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर बने फ्लैट का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों को 76 फ्लैट्स की चाबियां सौंपेंगे। pic.twitter.com/2S4nhCdze5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
₹3.5 लाख की किफायती कीमत पर दिए गए फ्लैट
लुकुअरगंज इलाका में बने ये 76 फ्लैटों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के जरिए किया गया. प्राधिकरण की ने 9 जून को ये लॉटरी इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में निकाली थी. बताया गया कि इन फ्लैटों के लिए कुल 6030 आवेदन आए थे. सत्यापन के बाद, 1590 को लॉटरी में भाग लेने के योग्य पाया गया.
41 वर्ग मीटर क्षेत्र पर बने एक आवास को लाभार्थियों को ₹3.5 लाख की किफायती कीमत पर दिया गया है. जबकि अधिकारियों ने बताया कि दो कमरे, एक रसोई और शौचालय की सुविधा वाले एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi In Manipur: राहुल गांधी मोइरांग राहत शिविर पहुंचे, ‘समान विचारधारा वाले’ पार्टी नेताओं से भी मिलेंगे