गोरखपुर: अयोध्या के दीपोत्सव के बाद दीपावली के अगले दिन यानी की सोमवार को गोरखनाथ मंदिर जगमगा उठा. गोरखनाथ मंदिर मे शहीदों की याद में दीये जलाये गये और पूरे मंदिर परिसर में रोशनी की गई. CM Yogi खुद इस मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और दीया जलाकर अमर शहीदों को नमन किया.मंदिर के भीम सरोवर क्षेत्र में मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर CM Yogi ने दीपक प्रज्ज्वलित किया.इसके बाद सीएम ने मुक्ताकाशी के मंच पर शाहिदो के फोटो पर मान सम्मान में पुष्पा चढ़ा कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी.
CM YOGI ने जलाया ‘एक दीया शहीदों के नाम’
गोरखनाथ मंदिर में जो प्रोग्राम मनाया था उसका नाम था ‘एक दीया शहीदों के नाम’.यह कार्यक्रम भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ़ से आयोजित किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई . मंदिर परिसर के अंदर 11,000 दीपक जलाये गये जिससे गोरक्षनाथ मंदिर की शोभा और बढ़ गई. कार्यक्रम में प्रज्ज्वलित दीयों की जगमग अलौकिक लग रही थी.
देशभक्ति के कार्यक्रम से सराबोर रही शाम
मुक्ताकाशी के मंच पर मुख्यमंत्री योगी के सामने देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिसमें देशभक्ति के गाने गाये गये, देशभक्ति से भरे नृत्य किये गये जो बलिदानियों को याद कर एक नया जोश भरने का काम कर रहे थे.मुख्यमंत्री ने फरुवाही, बिरहा जैसी प्रस्तुतियों को उनके भावों की अभिव्यक्ति के लिए खूब सराहा.कार्यक्रम के संयोजक और भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और लोक गायक राकेश श्रीवास्तव और डॉक्टर रूप कुमार बनर्जी ने सीएम को “टेराकोटा ” की मिट्टी से बनी शिल्प की मूर्ति भेंट की. सीएम योगी के आने से इस कार्यक्रम की रौनक बढ़ गई.
सीएम योगी आदित्यनाथ ऐसा कोई भी अवसर नहीं छोड़ते है, जब गोरखनाथ मंदिर में किसी खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाये और उनकी उपस्थिति जरुरी हो. सीएम योगी गोरक्षनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं. इस नाते हर महत्वपूर्ण अवसर पर सीएम योगी से सुनिश्तित करते हैं कि वो गोरखनाथ मंदिर में उपस्थित हों.
दीवाली के मौके पर भी जब गोरखनाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो सीएम योगी ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को याद किया और उनके नाम से दीया प्रज्जवलित किया.
आपको बता दें कि इस साल प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दीवाली हिमाचल के लेप्चा में तैनात जवानों के साथ मनाई वहीं सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में शहीदों को याद किया.