Friday, November 8, 2024

Ram Mandir Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने सीएम योगी को किया ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री भी मौजूद होगे. शुक्रवार को श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट की तरफ से सीएम योगी को आधिकारिक तौर पर राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.

चंपत राय ने दिया सीएम को निमंत्रण पत्र

शुक्रवार को लखनऊ में श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए आमंत्रित किया.


इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, “हम आज 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निमंत्रण देने आए थे… अयोध्या मुक्ति और मोक्ष की नगरी है जो लंबे समय बाद अपने मूल रूप में आ रही है… ”


आज जीवन धन्य हो गया है-सीएम

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने निमंत्रण मिलने पर अपनी खुशी एक्स पर पोस्ट लिख कर व्यक्त की. सीएम ने लिखा, “आज जीवन धन्य हो गया है. मन आह्लादित है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, श्री चम्पत राय जी एवं श्री राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है. आभार! जय जय सीताराम”


गुरुवार को योगी कैबिनेट ने की थी अयोध्या में बैठक

गुरुवार को पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट अयोध्या नगरी पहुंची थी. अयोध्या के रामकथा संग्रहालय में कैबिनेट बैठक हुई. म्यूजियम को भव्य तरीके से सजाया गया है. कैबिनेट मीटिंग हॉल में भगवान श्री राम और भगवान हनुमान के पोस्टर लगाए गए गए थे. योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा भी किया था और हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के राम लला मंदिर में भी पूजा की थी.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Deepotsav 2023: दीवाली पर दीयों और लोक नृत्यों से जगमगाएगी भगवान राम की नगरी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news