यूपी विधानसभा में मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहला अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 2018 में प्रदेश में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना लागू की. हर व्यक्ति को उसके अनुरूप कार्य देने में हमें सफलता प्राप्त हुई. प्रदेश ने कोविड प्रबंधन का एक मॉडल दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में भी हमारी सरकार को सफलता प्राप्त हुई.
प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है-सीएम आदित्यनाथ
सीएम आदित्यनाथ ने कहा, हमने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था के स्थिति बनाई. कानून व्यवस्था सुधार हमने प्रदेश के कानून व्यवस्था के मॉडल देश को देश के सामने उदाहरण बनाया. आज उत्तर प्रदेश राज्य दंगा मुक्त हो सकता है और प्रदेश ने यह साबित किया कानून-व्यवस्था में सुधार संभव है.
किसानों को ₹1.81 लाख करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान किया
अब प्रदेश से चीनी अन्य देशों को भी एक्सपोर्ट हो रही है। विगत साढ़े 5 वर्ष में न केवल चीनी मिलें चलीं हैं, बल्कि प्रदेश देश का सबसे बड़ा एथनॉल उत्पादन राज्य के रूप में भी उभरा है,
ने अब तक ₹1.81 लाख करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया है:
अब प्रदेश से चीनी अन्य देशों को भी एक्सपोर्ट हो रही है।
विगत साढ़े 5 वर्ष में न केवल चीनी मिलें चलीं हैं, बल्कि प्रदेश देश का सबसे बड़ा एथनॉल उत्पादन राज्य के रूप में भी उभरा है, @UPGovt ने अब तक ₹1.81 लाख करोड़ के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया है: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/VjcyQE1CTj— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 6, 2022
प्रदेश में अब एक्सपोर्ट दोगुने से अधिक हो गया है
अपनी सरकार के काम गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट का भी हब बन रहा है, प्रदेश में एक्सपोर्ट दोगुने से अधिक हुआ है. जिस प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक एक्सपोर्ट लगभग ₹55 हजार करोड़ था, आज उसी प्रदेश में वर्ष 2021-22 का एक्सपोर्ट लगभग ₹1.56 लाख करोड़ से अधिक हुआ है.