Sunday, December 22, 2024

सीएम योगी ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को प्रधानमंत्री जी ने सिद्ध कर दिया

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी के रुद्राक्ष इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर में ‘मोदी/20 सपने हुए साकार’ पुस्तक के हिन्दी संस्करण का विमोचन किया। इस अवसर पर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेताओं में सम्मिलित वाराणसी के जनप्रिय सांसद तथा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का अभिनन्दन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व से काशी और उत्तर प्रदेश अभिभूत है। प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व में पूरा भारत विश्वास के साथ उठ खड़ा हुआ है। पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आज वैश्विक मंच पर विश्व मानवता के लिए निर्धारित हो रही किसी भी नीति का क्रियान्वयन भारत के बगैर नहीं हो सकता।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुस्तक ‘मोदी/20 सपने हुए साकार’ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल के सार्वजनिक जीवन की कार्यपद्धति के सम्बन्ध में है। पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों-भारत के गृह मंत्री श्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल, भारतरत्न स्व0 लता मंगेशकर, अर्थशास्त्री श्री अरविन्द पनगढ़िया, फिल्म कलाकार श्री अनुपम खेर, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री नृपेन्द्र मिश्र आदि के लेख सम्मिलित हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2019 में लोक सभा के आम चुनाव के दौरान के स्लोगन ‘मोदी है तो मुमकिन है’ को प्रधानमंत्री जी ने सिद्ध कर दिया। भारत आजादी के अमृत महोत्सव पर ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम जन सरोकार का सबसे बड़ा उदाहरण बन गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी व्यक्ति की योग्यता की कसौटी संकट में उसके धैर्य, निर्णय और कार्य की क्षमता से होती है। प्रधानमंत्री जी ने वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के समय जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन, जान है तो जहान है, लोगों के जीवन और जीविका बचाने, निःशुल्क कोरोना टीकाकरण आदि दूरगामी प्रभाव वाले निर्णय लिए। वर्तमान में देश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण है, मृत्यु दर सबसे कम है। 200 करोड़ कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। भारत में कोरोना का सबसे अच्छा प्रबन्धन हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान भारत दुनिया के लिए संजीवनी देने वाला साबित हुआ है। जापान ने वर्ष 1905 में इंसेफेलाइटिस की वैक्सीन विकसित कर ली थी। वर्ष 2005 में देश में इसकी वैक्सीन आयी, जबकि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में भारत ने 09 महीने में कोरोना की 2-2 स्वदेशी वैक्सीन विकसित की। साथ ही, दुनिया के 25-30 देशों को इसे उपलब्ध भी कराया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 08 वर्ष में लोगों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के रूप में देश को बदलते देखा है। प्रधानमंत्री जी की भारत के प्रति निष्ठा, प्रशासनिक क्षमता तथा कार्यपद्धति पर विरोधी भी उंगली नहीं उठा सकता। उन्होंने एक-एक योजना का लाभ आम जनता तथा आखिरी पायदान के व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया है। हम सभी ने देखा है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा संचालित योजनाएं आपस में इस प्रकार जुड़ी हैं कि उनके दूरगामी परिणाम प्राप्त होते हैं। प्रधानमंत्री जी ने बैंकों में जन-धन खाते की योजना शुरू की। इस योजना के कारण शासन की योजनाओं का लाभ जरूरतमन्द तक डी0बी0टी0 के माध्यम से पहुंचाया जाना सम्भव हुआ है। इसका लाभ कोरोना महामारी के संकट के दौरान महसूस किया गया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का पैसा बैंक में जमा होता है, तो परिवार आर्थिक स्वावलम्बन की ओर बढ़ता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने काशी की 11 विभूतियों-पद्मभूषण प्रो0 वशिष्ठ त्रिपाठी, पद्मश्री श्री चंद्रशेखर सिंह, पद्मश्री श्री शिवनाथ मिश्र, पद्मश्री श्री रजनीकांत, पद्मश्री डॉ0 राजेश्वर आचार्य, ख्यातिलब्ध समाज वैज्ञानिक प्रो0 अरविंद जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ0 हरेन्द्र राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रो0 रामनारायण द्विवेदी, पं0 श्रीकांत मिश्र, दैनिक जागरण के सम्पादक श्री भारतीय बंसत कुमार, अमर उजाला के सम्पादक श्री वीरेन्द्र आर्या, राष्ट्रीय सहारा के सम्पादक श्री स्नेह रंजन को अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ सहित जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news