Thursday, December 19, 2024

Yogi meets RSS chief: मथुरा में हुई मुलाकात के एजेंडे में क्या था उपचुनाव और मिशन 2027?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मथुरा के पास परखम गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के साथ डेढ़ घंटे तक बंद कमरे में बैठक की. लोकसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका था जब दोनों ने अकेले में मुलाकात की.

Yogi meets RSS chief: विधानसभा उपचुनाव और मिशन 2027 को लेकर हुई चर्चा

माना जा रहा है कि उन्होंने यूपी विधानसभा उपचुनाव और मिशन 2027 तथा देश के मौजूदा परिदृश्य समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. हिंदुस्तान टाइम्स के सूत्रों ने बताया कि भागवत और आदित्यनाथ ने साथ में डिनर किया, लेकिन मीडिया को बैठक से दूर रखा गया. बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया और मुख्यमंत्री आगरा होते हुए लखनऊ लौट गए.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्मस्थली (फराह क्षेत्र में नगला चंद्रभान) के निकट एक स्थान पर हुई यह बैठक उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले काफी महत्वपूर्ण रही.

उपचुनाव जल्द ही होने वाले हैं और भाजपा इन्हें हल्के में लेने के मूड में नहीं है, खासकर इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन के बाद.
मोहन भागवत शनिवार से 10 दिवसीय दौरे पर मथुरा में हैं. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष के लिए तय किए गए संगठनात्मक लक्ष्यों पर विशेष चर्चा होगी, जिसे विजयादशमी 2025 तक हासिल किया जाएगा.

सीएम मंगलवार को मथुरा पहुंचे थे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर मथुरा पहुंचे और श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना की. वे जन्मस्थान के तहखाने में भी गए, जिसे जेल के रूप में बनाए रखा गया है, जहां भगवान कृष्ण ने अपने मामा कंस के शासन के दौरान जन्म लिया था.
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की और मथुरा में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था का जायजा लिया. परिषद की उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्रा ने पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों की अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की.

मथुरा में विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मथुरा में विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है और उन्होंने परिषद द्वारा शुरू की जाने वाली 133 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी. बैठक के दौरान ब्रज तीर्थ पथ परियोजना, गोवर्धन कनेक्ट परियोजना और मथुरा-वृंदावन के बीच वैकल्पिक रेल-बस मार्ग के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) द्वारा विकसित किए जाने वाले राया अर्बन नोड पर एक प्रस्तुति भी दी गई.
एसएसपी (मथुरा) ने बताया कि 24 अक्टूबर को गोवर्धन के राधा कुंड में अहोई अष्टमी कार्यक्रम में लगभग 2.5 लाख श्रद्धालु शामिल होंगे. सीएम ने त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के निर्देश दिए और कहा कि प्रशासन और पुलिस इस संबंध में पूरी तैयारी सुनिश्चित करें. एसएसपी ने उन्हें बताया कि वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और भीड़ नियंत्रण के उपाय किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-SC on pollution: पराली जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, ‘पर्यावरण कानून शक्तिहीन’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news