Monday, December 23, 2024

CM Yogi Meeting : सीएम योगी ने शासन के बड़े अधिकारियों को किया तलब, यूपी में होने वाला है प्रशासनिक फेरबदल ?

CM Yogi Meeting : देश में लोकसभा चुनाव खत्म हो गये हैं और केंद्र में सरकार के गठन की कवायद जोर शोर से चल रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तमाम बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है. गुरुवार को सीएम योगी ने सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों को  तलब किया है.इस बैठक में भी अधिकारियों को अपने अपने विभाग के कामकाज के ब्योरे के साथ बुलाया गया है.बैठक में PWD, सिंचाई, मछली पालन, परिवहन, पर्यटन, पशुपालन , ग्रामीण विकास जैसे सभी प्रमुख विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहैंगे.

CM Yogi Meeting : सभी विभागों के सचिव किये गये हैं तलब 

सीएम योगी ने प्रदेश के सबी अपर प्रमुख सचिवों  और प्रमुख सचिवो को भी तलब किया है. सत्रो का हवाले से खबर है कि बाठक मे सीएम हर विभाग के काम कामज की समीक्षा करेंगे. सभी बड़े अधिकारो को कामकाज के ब्योरे के साथ बुलाया गया है. सीएम इस बात की समीक्षा करेंगे कि विभागों मे आतार संहिता लगने के पहले क्या स्थिति थी और अब क्या स्थिति है. लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लोगू होने की वजह से कई भी सरकारी काम काज नही हो पा रहा था, इसलिए इस बैठक में सरकारी कामों को गति देने का काम भी किया जायेगा. खास तौर से लोकसभा चुनाव के कारण लगे आतार संहिता की वजह से अलग अलग सरकारी विभागों के फंड रुके हुए थे, अब फंडज रीलीज किये जायेंगे ताकि जनहित से जुड़े कामों की गति दिया जा सके.

चुनाव के दौरान सीएम को ग्राउंड से मिली है ढेरों जानकारियां

जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी को जनता के बीच से डायरेक्ट फीडफैक मिले हैं, जिसके बाद सीएम अपने अफसरों के साथ अलग अंदाज में पेश सकते हैं. सीएम योगी सरकारी काम काज की समीक्षा ग्राउंड से मिली जानकारी के आधार पर कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश  के 80 सीटों मे से लगभग सभी सीटों पर सीएम योगी एक नहीं दो दो बार गये. वहां से सीएम को कई लोकल इंपुट मिल हैं, जिसके आधार पर सीएम योगी कामकाज की समीक्षा करेंगे .

य़े भी पढ़े:- NDA elect Modi: सर्व सम्मति से एनडीए के नेता चुने गए मोदी, तीसरी बार सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news