Monday, December 23, 2024

Cm Yogi Maharajganj :यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, टीएमसी ने संविधान के खिलाफ जाकर मुसलमानों को दिया आरक्षण, यही इंडी की फितरत

Cm Yogi Maharajganj : लोकसभा चुनाव 2024 में सीएम योगी लगातार कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर हमलावर हैं. लगतार विपक्षी एलांयस को लेकर जनता के बीच बातें बोल रहे हैं. यूपी के महाराजगंज में सीएम योगी ने कहा  देश को सबसे ज्यादा क्षति कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने पहुंचायी है. इन्होंने सत्ता के लिए पहले देश का विभाजन किया, फिर देश के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया. ये कहते हैं कि हम संविधान बदलकर ओबीसी के आरक्षण में सेंधमारी करके मुसलमानों को दे देंगे. ये देश के खिलाफ गहरी साजिश रच रहे हैं, जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं.

CM Yogi in Maharajganj, UP

CM Yogi in Maharajganj, UP

CM Yogi Maharajganj टीएमसी ने संंविधान के खिलाफ मुसालमानों के दिया आरक्षण 

इसी के तहत पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की सहयोगी तृणूल कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी का सारा आरक्षण मुसलमान को दे दिया था. इस पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए इसे खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि देश में मुसलमान आरक्षण पाने के अधिकारी नहीं हैं. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भी कहा था कि संविधान के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और मंडल कमीशन के तहत ओबीसी जातियों को ही आरक्षण पाने का अधिकार है. यह आरक्षण धार्मिक आधार पर नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश के विभाजन की नींव डालने जैसा है. वर्ष 1947 में भारत का विभाजन हो चुका है, अब दूसरा विभाजन नहीं होने देंगे. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महराजगंज लोकसभा क्षेत्र की फरेंदा विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री और लोकसभा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में वोट की अपील की.

पहले गरीब की जमीन पर चार लोग टोपी पहनकर जबरन बाउंड्री बनाकर लगा देते थे कब्रिस्तान का बोर्ड -सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज अयोध्या में रामलला अपने दिव्य मंदिर में विराजमान हैं. यह डबल इंजन की सरकार की वजह से साकार हो सका है. यह आपके वोट की ताकत से हुआ है. ऐसे में आपको अपने वोट की ताकत से हिंदू और सनातन विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देना है. वहीं सपा और कांग्रेस की सरकार में सारा पैसा कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिये दिया जाता था. उस दौरान गांव में गरीब की जमीन पर चार लोग टोपी पहनकर पहुंचते थे और जबरन बाउंड्री बना करके कब्रिस्तान का बोर्ड लगा देते थे. वहीं आज यह पैसा भारत की विरासत और भारत के देवालयों को सजाने में खर्च होता है. इसके साथ ही यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा में खर्च हो रहा है. एक-एक करके हर एक स्थान को भव्य स्वरूप देने के साथ आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान किया जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, राजद, आप समेत अन्य पार्टियां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विरोधी रही हैं. इंडी गठबंधन में शामिल सपा ने अपनी सरकार में प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कांशीराम के नाम पर जो संस्थान बने थे, उन सभी नाम को हटा दिया था.

UP CM Yogi in Maharajganj public rally
UP CM Yogi in Maharajganj public rally

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह कहते थे कि राजधानी लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, साहू जी महाराज, सावित्रीबाई फुले जैसे जितने भी महापुरुषों के स्मारक बने हैं, उन सभी को तोड़ देंगे. अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करना, देश में इमरजेंसी लगाना, भारत की भावना के साथ खिलवाड़ करना आदि ये सब कांग्रेस और इंडी गठबंधन की फितरत रही है. कांग्रेस आज भी वही शरारत पर उतारू है। इनके मेनिफेस्टो में खतरनाक घोषणा इसका प्रमाण हैं.

पर्सनल लॉ की वकालत करने वाले जान लें, यह नया भारत है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज महराजगंज विकास के नये आयाम गढ़ रहा है. इसी के तहत आनंदनगर से सिवा तक पूरी रेल लाइन की स्वीकृत हो चुकी है. जल्द ही कार्य प्रारंभ होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के पहले महाराजगंज की सड़कें सबसे खराब मानी जाती थी जबकि आज हाइवे और चकाचक सड़कें देखने को मिलती है. यह आपके सही जगह दिये वोट से संभव हो पाया है. यहां मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है. महाराजगंज और गोरखपुर में एम्स बन गया है. यहां फर्टिलाइजर फैक्ट्री भी चालू हो गयी है.

UP CM YOGI IN MAHARAJGANAJ RALLY
UP CM YOGI IN MAHARAJGANAJ RALLY

सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो गया है. उन्होंने कहा कि इसी महराजगंज के वनटांगिया गांव में 18 बस्तियों के लोग दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर थे. आज उन्हें रिवेन्यू विलेज के रूप में मान्यता दे दी गई है. ऐसे में उन्हे आजादी के बाद पहली बार एहसास हुआ है कि वह भी आजाद भारत के नागरिक हैं. वह आज सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं, उनके मकान बन रहे हैं. घरों में बिजली की सप्लाई हो रही है. सड़कें उनके घर तक जा रही हैं. वहां डबल इंजन की सरकार उन्हे सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. सीएम ने यहां कार्बनिक और इंटीग्रेटेड फार्मिंग करने वालों की सराहना की. सीएम ने कहा कि आज प्रदेश से इंसेफेलाइटिस और माफिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है. अब इंसेफेलाइटिस से बच्चों की मौत नहीं होती है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन देश में पर्सनल लॉ लागू करने की बात कहता है. इसका मतलब वह तालिबानी शासन लागू करना चाहता है, जिसमें बेटियों को स्कूल और महिलाओं को बाजार नहीं जाने दिया जाएगा. उन्हे बुर्का पहनना पड़ेगा. हम ऐसा नहीं होने देंगे. वह यह जान लें कि नया भारत है.

इस अवसर पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कनौजिया, प्रेम सागर पटेल, ऋषि त्रिपाठी, पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नाथ निषाद, अरुण शुक्ला आदि उपस्थित हुए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news