लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी (CM YOGI) सरकार लगातार प्रदेश की सड़कों को गड्डामुक्त बनाने के लिए निर्देश जारी कर रही है. जहां कहीं भी गडढ़े हैं या सड़कें खराब है, उन इलाकों में प्रशासन (CM YOGI) का खास नजर है.
ऐसा ही एक मामला तब देखने के लिए मिला जब सीएम योगी (CM YOGI) आदित्यनाथ RSS के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने देवा रोड जा रहे थे. यहां से गुजरते हुए सीएम ने रास्ते में गड्ढ़ा और गंदगी देखा, जिसे देखकर कर CM YOGI भड़क गये और अधिकारियों की जमकर क्लास ली.
सीएम योगी का गुस्सा देखकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये.शाम सात बजे पूरा अमला सड़क को ठीक करने के लिए दौड़ पड़ा. रातों रात सड़क के गड्ढ़े के भरा गया. लेकिन सरकारी काम में लापरलाही के मामले में लखनऊ में कई अधिकारियों पर गाज गिरने की आशंका है.
जोनल सेक्रेटरी पद से हटाये गये
एक तरफ देवा रोड पर होटल के पास गंदगी को लेकर होटल के सुपरवाइजर अवधेश कुमार को सस्पेंड किया गया वहीं इलाके जोनल सेनेटरी ऑफिसर मनोज यादव को पद से हटाया गया.
लंबे समय से खराब थी सड़क और लाइट्स
आपको बता दें कि सरकारी निर्देश के बावजूद दो विभागों की लड़ाई में देवा रोड की सड़क काफी समय से खराब थी, सड़क पर गड्ढ़े और लाइट ना होने के कारण यहां के दुकानदार और यात्री काफी समय से परेशान थे. बता दें कि यहां की सड़क का रखरखाव एक तरफ NHAI के पास है तो दूसरी तरफ PWD के पास. यहां के लोकल दुकानदारों का आरोप है कि सड़क खराब होने के कारण दिन भर यहां धूल उड़ती रहती थी,जिसके कारण उनका खाना और सामान तक खराब हो जाता था. अब यहां के लोग सीएम योगी को धन्यवाद दे रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर सीएम ना आते तो ये कभी ठीक ना होता.ये वो सड़क है जहां से नये लखनऊ हाईकोर्ट जाने के लिए रास्ता जाता है.