उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में थे. आयोजित एक कार्यक्रम में नगर निगम, गोरखपुर एवं NTPC विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के मध्य ₹255 करोड़ के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू और ₹234 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किया.
इस मौके पर सीएम ने कहा, ”एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह शहरी विकास और गोरखपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है.”
सीएम योगी ने की गोरखपुर नगर निगम की सराहना
उन्होंने कहा, “गोरखपुर के सभी निकायों के ठोस कचरे का उपचार एनटीपीसी के स्थापित किए जा रहे संयंत्र में किया जाएगा. चारकोल, सीएनजी और बिजली उत्पादन उनके द्वारा किया जाएगा. सीएम ने कहा, “किसी भी बड़े महानगर में सबसे पहले कूड़े के पहाड़ के दर्शन होते थे लेकिन आज PM मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिस बड़े अभियान को आगे बढ़ाया उसके माध्यम से नगरिय जीवन को स्वच्छ, सुंदर बनाने के साथ-साथ आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए हम सॉलिड या किसी भी प्रकार के कचरे को वेल्थ में बदलने के लिए कार्य कर सकेंगे, इसके लिए नगर निगम की पहल सराहनीय है.”
Waste को Wealth में बदलने के लिए नगर निगम, गोरखपुर की यह पहल अत्यंत सराहनीय है… pic.twitter.com/hDvu4fUnXZ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 15, 2023
सीएम ने दी नवरात्रि की बधाई
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर राज्य के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.
नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान, भक्त मां का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा करते हैं. नवरात्रि के हर दिन के साथ एक देवी का प्राकट्य जुड़ा हुआ है. लोग इन नौ दिनों के दौरान अनुष्ठानिक उपवास रखते हैं, प्रत्येक देवी को समर्पित श्लोकों का पाठ करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, भोग लगाते.
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: ईडी ने मुख्तार अंसारी की 73 लाख रुपये से अधिक…