Friday, November 8, 2024

CM Yogi: घोसी चुनाव प्रचार में एसपी पर सीएम ने साधा निशाना, कहा- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ शनिवार को मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. घोसी में 5 सितंबर को चुनाव होना है. यहां समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने जन्माष्टमी के अवसर पर हर थाने और जेल में होने वाले आयोजन को बंद करवा दिया था. हमारी सरकार ने कहा कि हर थाने और जेल में भगवान कृष्ण के जन्म का उत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा. ये राम भक्तों पर गोली चलाने वाले लोग हैं.”

गोरखपुर को मुख्यमंत्री ने ₹629 करोड़ की 195 विकास परियोजनाओं तोहफा दिया

शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री गोरखपुर के महंत दिग्विजयनाथ पार्क पहुंचें. यहां उन्होंने पहले पीडब्ल्यूडी की 61.38 करोड़ रुपये लागत की दो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. दो प्रमुख विकास परियोजनाओं का लोकार्पण ने किया. उनमें सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज होते हुए स्पोर्ट्स कॉलेज तक मार्ग का फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है. इसके साथ ही सीएम पेयजल योजना का भी शिलान्यास किया. ये सभी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) की हैं. कुल 193 परियोजनाओं पर 567.21 करोड़ रुपये खर्च कर ग्राम पंचायतों में घर-घर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर बोले अखिलेश, पहले यूपी में लोकसभा और वि.सभा चुनाव साथ कराएं

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news