Sunday, September 8, 2024

सीएम योगी ने मिशन रोजगार के अन्तर्गत यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे

Lucknow: CM Yogi आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक तथा कोषाधिकारी/लेखाधिकारी पद पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया.  सीएम योगी ने नवचयनित 4 डिप्टी कलेक्टर, 4 डिप्टी एसपी तथा 4 कोषाधिकारी/लेखा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये. नव चयनित अधिकारियों ने प्रदेश की निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए सीएम योगी  के प्रति आभार प्रकट किया.

 

Lucknow-CM Yogi Adityanath
Lucknow-CM Yogi Adityanath

CM Yogi – पिछले 7 वर्षों में साढे 6 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में डबल इंजन सरकार ने शुचिता और पारदर्शिता के साथ प्रदेश में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी सेवा से जोड़ने में सफलता प्राप्त की गई है. राज्य सरकार की कार्य शैली के कारण प्रदेश के करोडों युवाओं को नौकरी और रोजगार की सुविधा प्रदान की गई है. इससे उन्हें अलग-अलग सेक्टर में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है. इसका प्रभाव प्रदेश की जीडीपी तथा प्रति व्यक्ति की आय पर पड़ा है. उत्तर प्रदेश, देश में दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है. यह तब होता है, जब मशीनरी टीम-वर्क की भावना के साथ आगे बढ़ते हुए करती है.

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, पुलिस महानिदेशक  प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक  देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, सूचना निदेशक शिशिर तथा नव चयनित अधिकारी उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब सरकार ईमानदारी से कार्य करती है, तो लोगों का परसेप्शन बदलता है. यह विगत 7 वर्षों में प्रदेश में देखने को मिला है. वर्ष 2017 से पूर्व, राज्य के प्रति लोगों के मन में संदेह होता था. विगत 7 वर्षों में लोग, प्रदेश तथा विभाग वही हैं, केवल कार्य संस्कृति बदली है. आज प्रदेश का युवा यदि राज्य से बाहर जाता है, तो वहां के लोग उसे सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. यह प्रदेश सरकार द्वारा निर्णय लेने के लिए तय किए गए मैकेनिज्म के कारण सम्भव हो पाया है. राज्य सरकार ने अपनी कार्य पद्धति में शुचिता और पारदर्शिता को महत्व दिया तथा ईमानदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. हम सभी को इसके परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

CM योगी  ने नव चयनित अधिकारियों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया कि प्रदेश को नव चयनित 39 उप जिलाधिकारी, 41 पुलिस उप अधीक्षक तथा 16 कोषाधिकारी/लेखा अधिकारी प्राप्त हुए हैं. यह सभी प्रदेश की विकास की गति को और तेज करने में अपना योगदान देंगे. उन्होंने नव चयनित अधिकारियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि सेवा के माध्यम से आप सभी के पास जनता-जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर है. आपको तय करना है कि आप अपने कार्यकाल का उपयोग लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने और भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए करेंगे या लोगों की बद्दुआ प्राप्त करने के लिए. आप सभी जैसा कार्य करेंगे, वैसा ही फल प्राप्त करेंगे. नवचयनित अधिकारियों को सरकार के इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करना है.

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब तक नव चयनित डिप्टी कलेक्टर फील्ड में आएंगे तब तक प्रदेश सरकार राजस्व के सभी कार्यों को पूरी तरह डिजिटाइज्ड करने में सफल हो चुकी होगी. आज भी राजस्व से सम्बन्धित मामले विवाद के सबसे बड़ा कारण हैं. डिप्टी कलेक्टर समयबद्ध तरीके से तहसील कार्यालय में बैठकर लम्बित मामलों की संख्या तय कर समय-सीमा में इसके निस्तारण की प्रक्रिया को पूरा करें. यदि त्वरित रूप से निर्णय लेकर आगे बढ़ाते हैं, तो कोई समस्या नहीं आती. हमारा दायित्व गरीबों को न्याय देना होना चाहिए. हमें उस गरीब के साथ भी खड़ा होना चाहिए जिसकी किसी ने सुनवाई नहीं की.

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डिप्टी कलेक्टर कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करते हैं. लैंड रिकॉर्ड तथा राजस्व से सम्बन्धित सभी प्रकार के कार्यों में इनकी बड़ी भूमिका होती है. पुलिस उपाधीक्षक का पद भी जिम्मेदारियों से भरा है. पुलिस उपाधीक्षकों को अपने क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर निगरानी रखनी चाहिए. थानों पर विजिट कर मामलों की स्थिति, पुलिस का जनता के प्रति व्यवहार, पीआरवी की पेट्रोलिंग, चार्जशीट तथा ट्रैफिक की स्थिति आदि की समीक्षा करें. कोषाधिकारी/लेखाधिकारियों को भी टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि जनता का अधिक से अधिक हित किया जा सके. आप सभी की नियुक्ति लोगों की समस्या के समाधान के लिए की गई है. आप सभी की छवि त्वरित निर्णय लेने वाले प्रशासक के रूप में होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें – CM Yogi Adityanath ने Invest UP के कार्यालय का किया उद्घाटन, कहा- उद्योग बन्धु से इन्वेस्ट UP बनना अपने आप में एक रिफॉर्म

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार किसी आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया को समय सीमा में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरा किया गया है. यह चयन प्रक्रिया मात्र 9 महीने में सम्पन्न की गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग परीक्षा की शुचिता में घुसपैठ का प्रयास करते हैं, वह इसका परिणाम भुगत रहे हैं. ऐसे लोगों की सम्पत्ति जब्त की जा रही है. प्रदेश सरकार पहले से तय कर चुकी है कि यदि किसी ने युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया तो उसको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा. इस अवसर पर प्रदेश में मिशन रोजगार को दर्शाती एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने भी सम्बोधित किया.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news