CM योगी ने किया हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन, जानिये कैसे मिलेगा फायदा ?

0
223

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 21 जुलाई 2022 को हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सुमेरपुर प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने अपने इस पूरे प्रोजेक्ट के साथ मिशन शक्ति यूपी के अभियान को भी जोड़ा है। जिसमें प्रदेश कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसके साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया है. यह इस बात की ओर इशारा करता है कि जब भी हिन्दुस्तान की बेटियों व नौजवानों को अवसर मिलेगा वह देश व दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा व ऊर्जा की भरपूर छाप छोड़ने में कहीं भी पीछे नहीं रहेंगे। आज का कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है.