Friday, November 22, 2024

गोरखपुर में सीएम योगी ने किया 222 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास,बंजर भूमि पर बना प्लांट

CM Yogi in Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने धुरियापार, गोरखपुर में 165 करोड़ रुपये की लागत से 18 एकड़ क्षेत्र में बने कम्प्रेस्ड बायोगैस यानि सीबीजी प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही लगभग 222 करोड़ रुपये की 37 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया और प्लांट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की.

सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षु महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 221 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीन बाटीं और कार्यक्रम को सम्बोधित किया.

महिलाओं के लिए लागू की कई योजनाए – CM Yogi

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार और समाज के लिए महिला सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है. सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ और ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ सीधे महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ी हैं. स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और मुफ्त राशन जैसी योजनाओं के केंद्र में महिलाएं हैं, अगर परिवार में अभाव होगा तो सबसे अधिक दिक्कत महिला को ही होती है.

CM Yogi ने लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर गोरखपुर के दक्षिणान्चल क्षेत्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से 165 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लान्ट को आज देश को समर्पित किया गया है. वेस्ट को वेल्थ में कैसे बदलना है और अन्नदाता किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने के लिए क्या करना है, यह प्लांट इसका एक उदाहरण है.

 गोरखपुर में बंंजर भूमि पर बना प्लांट 

30 वर्ष पहले यहां चीनी मिल स्थापित की गयी थी. जिसने एक साल भी पूरा नहीं किया और बन्द हो गयी थी क्योंकि गन्ना ही नहीं था. लोग यह मानते थे कि इस क्षेत्र में कुछ हो ही नहीं सकता. लेकिन केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन ने प्रधानमंत्री जी की नीतियों के अनुरूप बंजर भूमि में प्लांट बनाकर तैयार किया है. इसका शिवरात्रि के पावन अवसर पर लोकार्पण हुआ है. यह गोरखपुर के दक्षिणांचल के औद्योगिकीकरण की शुरुआत है. मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री और इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया.

CM Yogi ने नीतियों और योजनाओं में महिलाओं को केंद्र बिंदु बताया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की नीतियों और योजनाओं में महिलाओं को केंद्र बिंदु बताते हुए कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आज महिलाओं समेत सभी लोगों को स्वावलम्बन की राह दिखा रहा है. यहां किसानों को पराली और गोबर बेचकर कमाई करने का नया विकल्प दिया जा रहा है. साथ ही, गौ पालन के लिए सरकारी प्रोत्साहन भी प्रदान किया जा रहा है. निराश्रित गोवंश के पालन के लिए प्रति गाय पंद्रह सौ रुपये प्रतिमाह प्रदेश सरकार दे रही है. गाय पालिए, उसका दूध पीजिए और गोबर बेचकर आमदनी भी करिए.

नौजवानों को गोरखपुर से बाहर पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा- CM Yogi

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यहां पर पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जा रहा है. इसका कार्य भी अन्तिम चरणों में चल रहा है. साथ ही राम जानकी मार्ग का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. इस क्षेत्र में गीडा के विस्तार के लिए कार्य किये जा रहे हैं . इससे दक्षिणान्चल भी औद्योगिकीकरण के नये युग में प्रवेश करेगा. यहां के नौजवानों को गोरखपुर से बाहर दुनिया में कहीं नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि देश और दुनिया के युवा नौकरी और रोजगार के लिए यहां आएंगे. आने वाले समय में यहां के नौजवानों को उनकी स्किल डेवलपमेन्ट के माध्यम से आगे बढ़ाया जायेगा. उन्हें औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नौजवानों के लिए यहां रोजगार है और किसानों के लिए अतिरिक्त आमदनी है. पशुपालकों को पराली के साथ-साथ गोबर का दाम भी मिलेगा. यह बायोगैस प्लांट गोबर को खरीदने का काम करेगा. इससे यहां के पशुपालकों और किसानों को अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त होगी. प्रधानमंत्री जी की किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाने की मंशा है. इसके लिए खेती के साथ-साथ किसानों को पराली और पशुपालन के माध्यम से दूध और गोबर से भी आमदनी हो, इसके लिए काम किए जा रहे हैं. इससे अन्नदाता किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी. अन्नदाता किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा.

ये भी पढ़ें: अमित शाह ने पटना में कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा का किया अनावरण, पालीगंज में जन सभा को किया संबोधित

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज लोकार्पित और शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में राप्ती और सरयू नदी की बाढ़ से बचाव से सम्बन्धित और अन्य योजनाएं शामिल हैं. आज हमारा भारत बदल चुका है. हम सभी एक नये भारत को देख रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में नये भारत का दुनिया में सम्मान हो रहा है. देश में सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण है. विरासत और विकास की इस अद्भुत कहानी को आगे बढ़ाकर आज हमारा देश दुनिया में तेजी के साथ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में अपने आप को स्थाापित कर रहा है.

इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि जनपद गोरखपुर के धुरियापार में स्थित चीनी मिल परिसर में कम्प्रेस्ड बायोगैस संयंत्र का उद्घाटन आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इसके द्वारा इस क्षेत्र की 9,000 हेक्टेयर भूमि को जैविक खाद प्राप्त होगी. यह सभी कार्य केन्द्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के कारण ही हो पा रहे हैं.

2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलियन डॉलर की हो जायेगी

इतना ही नहीं, केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलियन डॉलर की हो जायेगी. भारत की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर बनाने में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. इस प्लांट का उद्देश्य किसानों को अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता बनाना है. वर्ष 2014 तक देश में 14 करोड़ गैस कनेक्शन थे, यह आज बढ़कर 32 करोड़ हो गये हैं. उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अब तक 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए गए हैं, जिसमें से 08 करोड़ से ज्यादा महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र की हैं.

2014 से अब तक 25 करोड़ से अधिक आबादी गरीबी रेखा से बाहर निकली है

उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से अब तक 25 करोड़ से अधिक आबादी गरीबी रेखा से बाहर निकली है. बीते दिनों मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में ग्रीन हाईड्रोजन नीति बनाई गयी है, जिससे आने वाले समय में ग्रीन हाईड्रोजन की व्यवस्था करने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.

ये भी पढ़ें: JDU MLA Gopal Mandal ने दिया बड़ा बयान-पुलिस सतर्क हो जाए तो बिहार…

आपको बता दें कि, इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और इण्डियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारीगण, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल, डॉ0 अतुल वाजपेयी सहित शिक्षक, विद्यार्थी और प्रशिक्षणार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं. वहीं, सांसद रवि किशन शुक्ल, विधायक महेंद्र पाल सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news