Ankita Mahato Death , रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व सांसद दिवंगत सुनील महतो एवं पूर्व सांसद सुमन महतो की पुत्री अंकिता महतो के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. दिवंगत अंकिता का पार्थिव शरीर आज सवेरे नई दिल्ली से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट , रांची लाया गया. यहां मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं उनकी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन ने अंकिता महतो के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना ईश्वर से की.
जानकारी के मुताबिक अंकिता महतो को जोंडिस (पीलिया) की शिकायत के बाद उसे गाजियाबाद के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल मे इलाज के दौरान ही अंकिता की मौत हो गई. अंकिता गाजियाबाद में ही किसी कंपनी में नौकरी करती थी.