रायपुर: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली से लौटने के बाद राजधानी रायपुर में नक्सलवाद के खात्मे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पिछले सवा साल में हमारी सरकार और हमारे सुरक्षा बल नक्सलवाद का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षा शिविर खोले जा रहे हैं। सुरक्षा शिविर खुलने से 100 से ज्यादा गांवों में सरकारी योजनाएं पहुंचाने में हमें सफलता मिली है। नक्सलियों को गोली-बारूद की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। हमारी सरकार उनके पुनर्जीवन के लिए तैयार है। सरकार उनके साथ न्याय करेगी।
बस्तर की खुशहाली के लिए नियाद नेलनार योजना शुरू
सीएम ने कहा कि सरकार ने नियाद नेलनार योजना शुरू की है. सुंदर गांव के तहत हम करीब 17 विभागों की 51-52 व्यक्ति आधारित योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पहुंचा रहे हैं. बस्तर क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए सरकार कई तरह के उपाय कर रही है. डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने बस्तर ओलंपिक का भी आयोजन किया है. फिलहाल बस्तर में बस्तर पंडुम चल रहा है. इस तरह लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। सीएम ने नक्सलियों से अपील की कि वे गोली-गोली की भाषा छोड़कर आत्मसमर्पण करें। सरकार उनके साथ न्याय करेगी। हमारी सरकार उनके पुनर्जीवन के लिए तैयार है। हमारी सरकार बस्तर में शांति और खुशहाली स्थापित करने के लिए कृतसंकल्पित है।
बस्तर संभाग के सुदूर इलाकों में मुख्यमंत्री टावर योजना ला रहे हैं
बस्तर संभाग के सुदूर इलाकों में मोबाइल टावर के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज संचार की बहुत जरूरत है। इसके लिए हम बजट में मुख्यमंत्री टावर योजना लेकर आए हैं। सुदूर इलाकों में भी मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। इस संबंध में कल दिल्ली में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेरी बातचीत हुई है। उन्होंने इस संबंध में आश्वासन दिया है। हमारी सरकार राज्य के सुदूर इलाकों में बेहतर संचार सुविधा के लिए मोबाइल टावर लगाने के लिए कृतसंकल्पित है।