Saturday, April 5, 2025

CM रेखा ने CAG रिपोर्ट पर AAP को आड़े हाथों लिया, हवा सुधारने के लिए बताए नए उपाय

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में पर्यावरण से संबंधित CAG रिपोर्ट पर पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, पिछले दो दिन से इस रिपोर्ट पर चर्चा हो रही है. 12 सदस्यों ने चर्चा की. विपक्ष को ये करने में शर्म नहीं आई लेकिन सुनने में शर्म आती है. इसलिए सदन से निकल जाते हैं. पहले की सरकार पौधे लगाती थी लेकिन कागजों में, शालीमार विधानसभा में भी ऐसा ही किया. हमारी सरकार समाज की मदद से 70 लाख पौधे लगाएगी. इसमें छात्रों को शामिल किया जाएगा. पर्यावरण रक्षक नाम से एक नई टीम बनाई जाएगी. वो पर्यावरण की रक्षा करेगी. इसमें पूरी दिल्ली वालों की भागीदारी होगी.

उधर, दिल्ली विधानसभा के स्पीकर विजेंदर गुप्ता ने पब्लिक अकाउंट कमेटी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर पूर्व की दिल्ली सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. 3 महीने में PAC (पब्लिक अकाउंट कमेटी) इस पर रिपोर्ट देगी. एक महीने में सीएजी रिपोर्ट पर संबंधित विभाग एक्शन टेकन रिपोर्ट देगी. आइए जानते हैं पर्यावरण से संबंधित कैग रिपोर्ट पर दिल्ली की सीएम ने क्या-क्या कहा और अपनी सरकार का क्या प्लान बताया.

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, 500 नए कैमरे ट्रैफिक जंक्शन पर PPP मॉडल पर लगाए जाएंगे. इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. मेट्रो के चौथे और पांचवें फेज के लिए 3000 करोड़ का बजट में प्रावधान रखा है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देंगे. डस्ट पार्टिकल्स को कम किया जाएगा. चाहे पेड़ों से ढंके या फिर टाइल्स से. पहले की सरकार पानी का छिड़काव खुद नहीं करती थी, MCD के ऊपर छोड़ देती थी. इन्होंने पैसा दिया नहीं और MCD ने स्मॉग गन चलाई नहीं. वो भी सर्दियों के 2 महीने में.

सरकार 1000 वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाएगी

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 1000 वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाएगी और हर वार्ड में 4 मशीन लगाई जाएंगी. हर विधानसभा में एक बड़ी वाटर स्प्रिंकलर मशीन लगाई जाएगी. इसके लिए 300 करोड़ का बजट रखा है. ये पूरे साल चलेगा. इसके साथ ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा, जिससे पूरी दिल्ली पर नजर रखी जाएगी. अभी 40 एयर क्वालिटी कंट्रोल सेंटर हैं. 6 और नए लगाए जाएंगे ताकि वायु की गुणवत्ता की जांच हो सके.

रेखा गुप्ता ने कहा, हमारे पास 5000 मिट्रिक टन CMD वेस्ट मैनेजमेंट की कैपिसिटी है. इसे बढ़ाकर 6000 मिट्रिक टन करेंगे. उससे टाइल्स बनाई जाएगी. लैंडफिल साइट पर काम करने के लिए 80% राशि केंद्र सरकार से आया लेकिन इन्होंने (आम आदमी पार्टी) वो भी नहीं किया. तीनों कूड़े के ढेर को समयबद्ध तरीके से हटाया जाएगा. कंस्ट्रक्शन साइट पर नजर रखी जाएगी. वेस्ट टू एनर्जी बनाई जाएगी. ई वेस्ट साइट पर ईको पार्क बनाए जाएंगे. हम ये बिना एयर पॉल्यूशन के करेंगे.

हम नई 1500 EV बसें और 2800 नई बसें लाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा, कैग रिपोर्ट ने कई सवालों को उठाया है कि कैसे बसों की जरूरत थी लेकिन पैसों का इस्तेमाल ना करके दिल्ली को बसों से दूर रखा गया. दिल्ली का बहुत नुकसान हुआ. ये नई सरकार इस दिशा में काम करें, ये हमारी चिंता है. आज दिल्ली की सड़कों पर 6484 दौड़ रही हैं. इस साल के आखिर तक केवल 3850 बस रह जाएंगी. बाकी रिटायर हो जाएंगी. इस साल के आखिर तक हम नई 1500 EV बसें और 2800 नई बसें लाएंगे.

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, दिल्ली में कहीं पर ज्यादा बसें थीं कहीं पर कम. इसको देखते हुए रूट को फिर से रिव्यू किया जाएगा. डिम्स का 100 करोड़ का शेयर 10 करोड़ में बेच दिया गया. हम लिटिगेशन में जाएंगे. इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे. 2026 तक 18 हजार सरकारी और 30 हजार प्राइवेट चार्जिंग स्टेशन बनाएंगे. अभी सिर्फ 10% हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ईवी पॉलिसी बनाएंगे. 6 लाख 80 हजार वाहन दिल्ली में खरीदे जाते हैं, जिनमें 11% EV हैं. तकरीबन 78 हजार वाहन जिसमें से स्कूटर की संख्या ज्यादा है.

कोई भ्रष्टाचार करेगा तो हम कार्रवाई करेंगे

सीएम ने कहा, ब्रेक डाउन या चार्जिंग खत्म होने पर बस अपने डिपो वापस भेजनी पड़ती थी या फिर वहीं पर खड़ी रहती थी. वर्तमान सरकार इसका समाधान करेगी. पास के डिपो से चार्जिंग और सपोर्ट करेगी. दिल्ली के बार्डर से कौन सा व्हीकल आया, कितना प्रदूषण किया पता ही नहीं होता था लेकिन अब उसके लिए नई नीति लेकर के आएगी. तय किया जाएगा कि उनके लिए कौन सा सर्टिफिकेट होगा. ताकि कोई दिल्ली में आकर प्रदूषण ना कर पाए. थर्ड पार्टी ऑडिट कराएंगे. अगर कोई भ्रष्टाचार में शामिल होगा तो उस पर कार्रवाई करेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news