Friday, November 22, 2024

समाधान यात्रा पर निकले नीतीश कुमार पहुंचे भागलपुर,अतिथि गृह,खेल भवन, सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन

भागलपुर: (अजय कुमार, संवाददाता) समाधान के यात्रा के तहत भागलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां कई पहुंचकर कई भवनों का उद्घाटन किया.  वृद्धाश्रम, सिपेट प्रशासनिक भवन, नवनिर्मित जिला अतिथिगृह खेल भवन व  ब्रेडा द्वारा आश्रय स्थल के छत पर बने ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन किया.

NITISH KUMAR BHAGALPUR

सीएम भागलपुर से जगदीशपुर प्रखंड के खीरी बांध पंचायत के तीन पुलिया गणेशपुर गांव पहुंचे,जहां और गांव में जीविका दीदीयों के अलावे कई विभागों द्वारा लगाए गये स्टॉल को देखा .

सीएम गणेशपुर गांव के भ्रमण के बाद समीक्षा भवन पहुंचे,जहां सातों विधानसभा के विधायकों,सांसद और भागलपुर के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया.

BHAGALPUR

समाधान यात्रा के बारे में बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि समाधान यात्रा बिहार के विकास और उन्नति के लिए की जी रही है.हर जिले में जाकर लोगों की परेशानियों को साझा कर रहा हूं और उस पर अमल किया जा रहा है. किसी भी तरह की आम लोगों को जो भी परेशानी है, उसे तुरंत दुरुस्त किया जा रहा है और उम्मीद है अपना बिहार स्वस्थ व सुखी बिहार बनेगा और विकसित बिहार बनेगा.

सीएम नीतीश भागलपुर से अपना पुराना संबंध बताते हुए कहा कि जब मैं जेपी आंदोलन में जेल गया था तो मैं भागलपुर जेल में ही था. सीएम ने कहा कि इस लिए भागलुपर से उनका खास लगाव भी है. हर साल यहां गंगा में पानी बढ़ जाने से लोगों को बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है, मैं इसे देखने और हल करने हर वर्ष आता हूं.

शनिवार को सीएम की समाधान यात्रा में उनके साथ राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, DGP आर एस भट्टी, क्षेत्र के सभी विधायक सांसद ,जिलाधिकारी, डीआईजी, वरीय पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, एसडीओ, नगर आयुक्त ,मेयर डिप्टी मेयर के अलावे कई अधिकारी मौजूद थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news