Monday, December 23, 2024

The Dalai Lama से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश ,दलाई लामा गया में इन दिनों कर रहे हैं प्रवास


बोधगया  दिल्ली से वापसी के बाद गुरुवार को सुबह सुबह ही सीएम नीतीश कुमार तिब्बती धर्मगुरु The Dalai Lama से मिलने  बोधगया पहुंचे. महाबोधी मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और फिर दलाई लामा The Dalai Lama से लगभग आधे घण्टे तक बातचीत की. इस दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से महाबोधी मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए 2 घंटे तक प्रवेश पर लगा दिया गया.

The Dalai Lama से मिलने पहुंचे सीएम का एय़रपोर्ट पर स्वागत

नीतीश कुमार के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से लेकर महाबोधी मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.एयरपोर्ट पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया. वही एयरपोर्ट से दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे.जहां दलाई लामा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.करीब आधे घण्टे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलाई लामा से बातचीत की।इस मौके पर सीएम के साथ कृषिमंत्री कुमार सर्वजीत भी रहे. कुमार सर्वजीत ने कहा कि सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी भी आने वाले थे लेकिन नहीं आ पाये

दलाई लामा हर साल आते हैं बौद्ध गया 

बता दें कि प्रत्येक साल पर्यटन सीजन में बौद्धधर्म गुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास करते है और इस दौरान धर्मिक आयोजन किया जाते हैं. बार भी कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दलाई लामा के  प्रवचन का कार्यक्रम है .1 जनवरी को दलाई लामा के दीर्घायु के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस दौरान उनके प्रवचन में शामिल होने के लिए कई देशों से हजारों बौद्ध श्रद्धालु तथा विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं.सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा को उपहार के तौर पर महाबोधी मंदिर की मीनियेचर दिया.

 Nitish Kumar Meet The Dalai Lama
Nitish Kumar Meet The Dalai Lama

गया में ही बोधीवृक्ष के नीचे भगवान बुद्धा को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति

गया का महाबोधी मंदिर बौद्ध श्रद्धाधुओं के लिए सबसे पवित्र पूजास्थल है. ये वही जगह है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यही कारण है की हर साल लाखों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक यहां आकर पूजा,अर्चना और साधना करते है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news