बोधगया दिल्ली से वापसी के बाद गुरुवार को सुबह सुबह ही सीएम नीतीश कुमार तिब्बती धर्मगुरु The Dalai Lama से मिलने बोधगया पहुंचे. महाबोधी मंदिर पहुंचकर उन्होंने भगवान बुद्ध को नमन किया और फिर दलाई लामा The Dalai Lama से लगभग आधे घण्टे तक बातचीत की. इस दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से महाबोधी मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए 2 घंटे तक प्रवेश पर लगा दिया गया.
देश दुनियां को शांति का संदेश देने वाले तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा से मिलने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार. दलाई लामा इन दिनों गया में प्रवास पर हैं ..#BiharNews #DalaiLama #NitishKumar @NitishKumar @DalaiLama pic.twitter.com/l4tYO3jLyP
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 21, 2023
The Dalai Lama से मिलने पहुंचे सीएम का एय़रपोर्ट पर स्वागत
नीतीश कुमार के आगमन के दौरान एयरपोर्ट से लेकर महाबोधी मंदिर तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.एयरपोर्ट पर गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया. वही एयरपोर्ट से दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बत मॉनेस्ट्री पहुंचे.जहां दलाई लामा से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.करीब आधे घण्टे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलाई लामा से बातचीत की।इस मौके पर सीएम के साथ कृषिमंत्री कुमार सर्वजीत भी रहे. कुमार सर्वजीत ने कहा कि सीएम नीतीश के साथ उप मुख्यमंत्री तेजस्वी भी आने वाले थे लेकिन नहीं आ पाये
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिलने सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी आना था, लेकिन किन्ही कारणों से वो नहीं आ पाये- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री
कोई बता सकता है कि ये किन्ही कारणओं में क्या हो सकता है? pic.twitter.com/bYArg7uPlS— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 21, 2023
दलाई लामा हर साल आते हैं बौद्ध गया
बता दें कि प्रत्येक साल पर्यटन सीजन में बौद्धधर्म गुरु दलाई लामा बोधगया में प्रवास करते है और इस दौरान धर्मिक आयोजन किया जाते हैं. बार भी कालचक्र मैदान में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दलाई लामा के प्रवचन का कार्यक्रम है .1 जनवरी को दलाई लामा के दीर्घायु के लिए विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. इस दौरान उनके प्रवचन में शामिल होने के लिए कई देशों से हजारों बौद्ध श्रद्धालु तथा विदेशी पर्यटक बोधगया पहुंचते हैं.सीएम नीतीश कुमार ने दलाई लामा को उपहार के तौर पर महाबोधी मंदिर की मीनियेचर दिया.
गया में ही बोधीवृक्ष के नीचे भगवान बुद्धा को हुई थी ज्ञान की प्राप्ति
गया का महाबोधी मंदिर बौद्ध श्रद्धाधुओं के लिए सबसे पवित्र पूजास्थल है. ये वही जगह है जहां भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. यही कारण है की हर साल लाखों की संख्या में बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक यहां आकर पूजा,अर्चना और साधना करते है.