Sunday, December 22, 2024

CM Nitish के सांसद ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

भागलपुर : बिहार के अब तक आपने कई मंत्री, विधायक और नेता को डांस करते हुए देखा और सुना होगा. यह नेता इस कदर अपने लटके – झटके दिखाते हैं कि इनके सामने बड़े – बड़े कलाकार भी अदना सा लगने लगते हैं. ऐसे में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकलकर सामने आ रहा है. जहां बिहार की सत्ता में काबिज जदयू CM Nitish के सांसद का बार बाला के साथ डांस करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांसद ने बार -बालाओं के साथ लगाए ठुमके
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सांसद ने बार -बालाओं के साथ लगाए ठुमके

 

CM Nitish के सांसद का वायरल वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि एक गांव में नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें मंच पर बैठे सांसद एक डांसर के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो की पुष्टि द भारत नाउ नहीं करता है. यह कार्यक्रम घोघा में आयोजित हुआ था.

उधर, इस मामले में सवाल करने पर जेडीयू सांसद अजय मंडल ने कहा है कि ऐसे कार्यक्रमों में वह जाते रहते हैं और कलाकारों के अनुरोध पर कभी डांस भी कर लेते हैं. इसमें क्या हर्ज है. वायरल वीडियो के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. यह वीडियो किस कार्यक्रम का है, इसके बारे में नहीं बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि अक्सर सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जाना होता है.

,इससे पहले भी भागलपुर के सांसद अजय मंडल का एक वीडियो काफी सुर्ख़ियों में रहा था. जहां.वायरल वीडियो में सांसद कहते दिखे थे कि राम-राम मत जपिये. भाजपा का राम नाम सत्य होने वाला है, इसलिए राम राम जप रहा है. हम भी अगर गलत करेंगे, तो जनता इंसाफ करेगी. राजनीतिक दल में कोई गलत नहीं करता है, जो गलत करने वाला होता है, उसे कोई नहीं रोक पाता है. गलत करने वाले को गोली नहीं मारेगा, तो क्या चुम्मा लेगा.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news