पटना : राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है,सबकुछ संभव है.अपने धुर विरोधी की पत्नी का भी स्वागत करना पड़ सकता है और यही हुआ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनंत सिंह की पत्नी व मोकामा की नवनिर्वाचित विधायक नीलम देवी को गुलदस्ता देकर अभिवादन किया.
ये बहुत ही ऐतिहासिक तस्वीर है जो भारतीय राजनीति का सबसे बड़ा उदाहरण और संदेश दोनों है कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. मोकामा के बाहुबली अनंत सिंह के धुर विरोधी रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को गुलदस्ता देकर अभिवादन किया.ये अलग बात है कि नीतीश कुमार ने नीलम देवी के चुनाव प्रचार में जाने से किनारा कर लिया था. उन्होंने अपने चोट का बहाना बना कर मोकामा उप चुनाव में नीलम देवी के प्रचार में जाने से मना कर दिया था. लेकिन आज जब अनंत सिंह की पत्नी चुनाव जीत गई हैं तो उनका गुलदस्ता देकर अभिवादन किया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने.