Friday, February 7, 2025

डिप्टी सीएम तेजस्वी के विभागों का CM Nitish Kumar ने किया औचक निरीक्षण,पहुंचे PMCH

पटना  (ब्यूरो रिपोर्ट ) इन दिनों नीतीश कुमार CM Nitish Kumar अक्सर कुछ ऐसा करते या बोल जाते हैं जिससे लोग चौंक जाते हैं. पिछले कुछ दिनों से खराब स्वास्थ के बाद आज अचनाक एक बार फिर से सीएम पूरे फार्म में दिखे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar एक बार फिर से पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं. राजनीतिक गुणा घटाव के बीच आज उन्होंने अचनक तेजस्वी यादव के दो विभागों में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेकर सभी को चौंका दिया.

CM Nitish Kumar ने किया PMCH का औचक निरीक्षण 

दरअसल सीएम नीतीश कुमार शनिवार को अचानक पीएमसीएच पहुंच गए और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने लगे. अचानक सीएम के आने की खबर मिलते ही हडकंप मच गया.आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी पीएमसीएच पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएमसीएच का औचक निरीक्षण किया और यहां करीब आधे घंटे तक रुके.

अशोक राजपथ पर चल रहे डबल डेकेर रोड का लिया जायजा

पीएमसीएच में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. पीएमसीएच का निरीक्षण करने के बाद सीएम नीतीश कुमार अशोक राजपथ पर बन रहे डबल डेकर रोड का जायजा लेने पहुंच गए.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास हैं दोनों विभाग 

इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया और निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. इसके बाद वे वहां से रवाना हो गए. बता दें कि ये दोनों विभाग तेजस्वी यादव के पास है। तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के साथ साथ स्वास्थ्य मंत्री और पथ निर्माण मंत्री भी हैं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news