पटना : इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना होने से पहले सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने रक्षाबंधन का पवित्र पर्व मनाया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार Nitish Kumar ने पटना के ईको पार्क में पेड़ को राखी बांधी . इस मौके पर सीएम Nitish Kumar के साथ वित्तमंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य नेता और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लेने का दिन है राखी-Nitish Kumar
पेड़ों को राखी बांधने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ‘रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार एवं स्नेह का त्योहार है.रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण का संकल्प लेना चाहिए.’
Nitish Kumar आज पहुंचेंगे मुंबई
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से मुंबई पहुंच रहे हैं . मुंबई में दो दिवसीय I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. सीएम के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा भी मुंबई जाएंगे. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी यादव पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.
आज से शुरु हो रही है INDIA गठबंधन की बैठक
मुंबई में आज से विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक शुरु हो रही है. इस बैठक में 28 विपक्षी दलों के 62 नेता शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में पांच मुद्दों पर बातचीत होगी. इस बार की बैठक में ये तय किया जायेगा कि इंडिया गठबंधन का संयोजक कौन होगा, कोर्डिनेशन कमिटी मे कौन कौन नेता होंगे, गठबंधन का लोगो क्या और कैसा होगा, गठबंधन का झंडा कैसा होगा और शीट शेयरिंग का फार्मूला क्या होगा.
इंडिया गठबंधन की पहले की दो बैठकों में बेसिक बातों पर विचार किया गया था. नीतीश कुमार की अगुवाई में हुई पहली बैठक में 16 पार्टियां शामिल हुई थीं, वहीं बंगलुरु में हुई दूसरी बैठक में पार्टियों की संख्या बढ़कर 26 हुई. अब मुंबई में हो रही बैठक में 28 पार्टियां शामिल हो रही हैं. जिससे विपक्ष का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है.