Saturday, July 27, 2024

पटना:मंदिर मे दर्शन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार,राज्य के सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की

पटना

ब्यूरोचीफ –आभिषेक झा

दो साल के कोविड ब्रेक के इस साल बाद देशभर में दुर्गा पूजा की धूम है. मंदिरों में मां दुर्गा के पंडालों में मूर्तियों के पट खोल दिये गये हैं.मां दुर्गा के पट खुलने के बाद  सीएम नीतीश कुमार ने महाअष्टमी के दिन अगमकुआँ में शीतला माता मंदिर में जा कर जाकर माँ शीतला देवी, पटना सिटी स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर एवं छोटी पटनदेवी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की.पुरोहितों ने मंत्रोचार के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधिवत पूजा करायी.सीएम नीतीश कुमार ने मां शीतला देवी, मॉ बड़ी पटनदेवी एवं मां छोटी पटनदेवी से राज्य की सुख, शांति, समृद्धि एवं प्रगति की कामना की.सीएम नीतीश कुमार ने मारूफगंज स्थित श्री श्री बड़ी देवी जी तथा श्री श्री दलहट्टा देवी जी जाकर मॉ भगवती दुर्गा की भी पूजा अर्चना की.

दुर्गा पूजा के दौरान शहर मे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गये हैं. मारूफगंज मारवाड़ी सेवा समिति ने पूजा के अवसर पर सीएम को अंगवस्त्र,पाग और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

सीएम दुर्गा पूजा पंडालों में भ्रमण औऱ पूजा के लिए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियो के साथ निकले थे. पूजा के दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी, सीएम से सलाहकार  मनीष कुमार वर्मा, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित आयोजकगण, अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे.

पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग महाअष्टमी के दिन दर्शन करने के लिए हर वर्ष यहां आते हैं. यहां आकर माता को नमन करते हैं, पूजा अर्चना करते हैं. राज्य के साथ-साथ देश एवं पूरी दुनिया की सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना करते हैं.

 

Latest news

Related news