Monday, December 23, 2024

CM Nitish का मांझी पर हमला, “अच्छा हुआ वो अलग हो गए नहीं तो 23 वाली मीटिंग की बात BJP को बता देते”

पटना : हम पार्टी के जीतन राम मांझी के जेडीयू से अलग होने के बाद सीएम नीतीश कुमार CM Nitish ने मांझी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि मांझी जी बीजेपी के लोगों से लगातार मिल रहे थे.  यह लोग बीजेपी से हर बात को साझा कर रहे थे. बीजेपी से हमारी रणनीति साझा कर रहे थे. अच्छा हुआ कि वो अलग हो गए नहीं तो 23 को होने वाली मीटिंग की बात वो BJP को बता देते.

CM Nitish विपक्षी एकजुटता में लगे हैं

दरअसल सीएम नीतीश कुमार CM Nitish लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं. 2024 के चुनाव में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए एकजुट होने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत कर रहे हैं. इस बीच वो अपनी सहयोगी पार्टी हम के जीतन राम मांझी को भी कह रहे थे कि वो जेडीयू में अपनी पार्टी को मर्ज कर दें और एक साथ काम करें. पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार CM Nitish ने कहा कि हमने उनको बोला या तो जेडीयू में मर्ज़ करिए या अलग हो जाइए तो वो अलग हो गए.

राजभवन पहुंचे थे CM Nitish

दरअसल  शुक्रवार को सीएम नीतीश CM Nitish राजभवन पहुंचे थे. वह जेडीयू विधायक रत्नेश सदा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने जीतन राम मांझी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी बीजेपी के लोगों से लगातार मिल रहे थे. मेरे पास आकर कहने लगे कि मैंने आपको इतना कुछ दिया फिर भी इस तरह की बात ठीक नहीं है. ऐसे में हमने उनको पार्टी को मर्ज करने को कहा लेकिन वो तैयार नहीं हुए. इस बातचीत के बाद मांझी ने जेडीयू से अलग होने की घोषणा कर दी और उनके बेटे ने इस्तीफा दे दिया.

बीजेपी को बता रहे थे सारी बात

मांझी के बेटे संतोष सुमन के इस्तीफे के बाद जो जगह खाली हुई पर उस पर रत्नेश सदा को शपथ दिलाई गई. सीएम नीतीश CM Nitish ने आरोप लगाते हुए कहा कि 23 विपक्षी दलों के साथ हमारी मीटिंग थी. मांझी और उनके बेटे पूरी बात को बीजेपी से साझा कर रहे थे. अच्छा हुआ कि ये लोग मीटिंग से पहले अलग हो गए.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news