Friday, April 11, 2025

वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर बोले सीएम मोहन… लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक फैसला

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025' पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील हैं, जिसके परिणामस्वरूप वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हुआ। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही यह विधेयक गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा करेगा। 

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं। इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं सहित पूरे समाज को और सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह विधेयक निश्चित रूप से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा और वक्फ संपत्तियों में वित्तीय अनियमितताओं और अवैध कब्जों पर अंकुश लगाएगा। निश्चित रूप से 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को साकार करने वाला यह महत्वपूर्ण कदम एक नए, सशक्त और विकसित भारत की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हुआ है। लोकतंत्र की मूल भावना के अनुरूप दोनों सदनों के माननीय सदस्यों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अभूतपूर्व विधेयक के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू का आभार व्यक्त किया।

यह विधेयक गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा करेगा – मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही, यह विधेयक गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा करेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में महिलाएं लगातार सशक्त हो रही हैं, इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को और सशक्त करेगा और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह विधेयक निश्चित रूप से डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर तथा वित्तीय अनियमितताओं और वक्फ सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे पर अंकुश लगाकर राज्य वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के संकल्प को साकार करने वाला यह महत्वपूर्ण कदम निश्चित रूप से एक नए, सशक्त और विकसित भारत की दिशा में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।

"लोकतंत्र के मंदिर में ऐतिहासिक निर्णय"

लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बहुमत से 'वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025' पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news