Monday, December 23, 2024

Mahua Moitra: लोकसभा एथिक्स पैनल के ‘कैश फॉर क्वेरी’ जांच के बीच महुआ मोइत्रा को टीएमसी में मिली नई जिम्मेदारी

टीएमसी नेता और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने आखिर उन कयासों पर विराम लगा दिया, जिनके मुताबिक टीएमसी ने कैश फॉर क्योरी इलज़ामों के चलते महुआ को अकेला छोड़ दिया था.

कृष्णानगर (नदिया उत्तर) की प्रेसिडेंट नियुक्त की गई महुआ

महुआ मामले में एथिक्स कमेटी के उन्हें निष्कासित करने की सिफारिश और स्पीकर ओम बिरला के उनकी सदस्यता पर फैसला लेने के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सांसद महुआ मोइत्रा को अहम जिम्मेदारी दी सौंपी है. ममता ने टीएमसी सांसद को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर (नदिया उत्तर) का प्रेसिडेंट नियुक्त किया है.

स्पीकर करेंगे महुआ के निष्कासन का फैसला

आपको बता दें 6-4 के बहुमत से एथिक्स कमेटी ने महुआ को संसद से निष्कासित करने की सिफारिश की हैं. कमेटी ने ये फाइल लोकसभा के स्पीकर को सौंप दी है. अब स्पीकर ओम बिरला इसपर फैसला लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि महुआ को निष्कासित कर दिया जाएगा. खुद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की सिफारिश के बाद कहा था कि वो अगली बार इससे भी ज्यादा बहुमत से जीत के लौटेंगी.

महुआ ने ममता को कहा शुक्रिया

ममता के इस फैसले का मोइत्रा ने खुले दिल से शुक्रिया भी कहा, महुआ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”मुझे कृष्णानगर जिले का प्रेसिडेंट नियुक्त करने पर ममता बनर्जी और टीएमसी का थैंक्यू. कृष्णानगर के लोगों के लिए पार्टी के साथ हमेशा काम करूंगी.”

महुआ के खिलाफ सीबीआई जांच भी होगी-निशिकांत दुबे

वहीं लोकसभा स्पीकर को खत लिख टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के किलाफ जांच की मांग करने वाले निशिकांत दुबे दावा किया था कि “मेरी शिकायत पर, लोकपाल ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा की कीमत पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के लिए आरोपी महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का आदेश दिया.”

निशिकांत दुबे के इस दावे पर महुआ ने कहा था, “क्या लोकपाल की धूल झटक कर उसे नई सांसे दी गई है @महुआमोइत्रा पर हमला करने के लिए. गंभीर सवाल यह है कि कितने पत्रकारों को यह भी पता था कि मोदी के भारत में एक कार्यशील लोकपाल है? ये नई जांच ज्यादा मज़ाक पाल है”

ये भी पढ़ें-Rishi Sunak Cabinet reshuffle: भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन बाहर, 7 साल बाद पूर्व प्रधान मंत्री डेविड कैमरन ब्रिटेन की राजनीति में हुई वापसी

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news