CM Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अगले 15 दिन जेल में बिताने पड़ेंगे. ईडी हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद केजरीवाल को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद, अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अदालत में मौजूद रहीं.
ED का आरोप -‘जांच में सहयोग नहीं’
ईडी ने कोर्ट के सामने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. ईडी ने स्पेशल जज कावेरी बावेजा की अदालत में केजरीवाल की ईडी रिमांड की अवधि बढ़ाने की अपील की. ईडी ने कहा कि केजरीवाल अपने मोबाइल का पासवर्ड नहीं दे रहे हैं. वह जानबूझकर भटकाने की कोशिश कर रहें हैं और सीधे जवाब नहीं दे रहे हैं. ईडी ने कोर्ट में कहा कि CM केजरीवाल को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए.
सीएम ने कोर्ट से मांगी 3 किताबें पढ़ने की इजाजत
केजरीवाल के वकील ने जेल में कुछ ज़रूरी दवाएं और तीन किताब रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड को उपलब्ध कराने की मांग की है. साथ ही केजरीवाल की बीमारी और उनके स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए जेल में स्पेशल डाइट की मांग भी की गयी है.
28 मार्च को कोर्ट ने बढ़ाई थी ईडी की रिमांड
आपको बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 21 मार्च को ईडी ने लगभग दो घंटे की पूछताछ करने के बाद उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था. दिल्ली शराब घोटाले में उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट ने 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद 28 मार्च को ईडी रिमांड की अवधि बढ़ा दी गयी थी.
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी जेल में हैं. केजरीवाल के दाएं हाथ कहे जाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करीब एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं. संजय सिंह भी कई महीनों से तिहाड़ में ही हैं. विजय नायर को भी इस केस में जेल भेजा जा चुका है.
आप के कई नेता तिहाड़ जेल में बंद
कुछ दिन पहलेआप नेता संजय सिंह को 2 नंबर जेल से 5 नंबर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं मनीष सिसोदिया को जेल नंबर 1 और सतेंद्र जैन को तिहाड़ जेल की 7 नंबर जेल में रखा गया है. BRS नेता के.कविता को लेडी जेल 6 नम्बर जेल में रखा गया है. वहीं इस सेल में ED और CBI से संबंधित कैदियों को रखा जाता है. अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल में सोमवार सुबह ही तैयारियां शुरू कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को यहां जेल नंबर 5 या 2 में रखा जा सकता है.