Saturday, February 22, 2025

Maha Kumbh 2025 : भव्य, दिव्य, हरित,स्वच्छ और सुरक्षित होगा महाकुंभ:सीएम योगी

Maha Kumbh 2025 : प्रयागराज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ-25 की तैयारियों काे लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हाेंने अधिकारियों को दिव्य, भव्य, हरित, स्वच्छ और सुरक्षित महाकुंभ आयोजित कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. वहीं जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किया. इसके बाद उन्होंने संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान जी के मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं अंत में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पहुंचे. यहां पर उन्हाेंने नवविवाहित मंत्री के बेटे और बहू को आशीर्वाद दिया.

Maha Kumbh 2025 : अक्टूबर तक गुणवत्ता के साथ समय से पूरे किये जाएं सारे काम- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज सर्किट हाउस में महाकुंभ-25 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम योगी के सामने कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. इसके बाद तैयारियों को लेकर अलग-अलग विभागों ने अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. सीएम ने महाकुंभ को भव्य और दिव्य कराने के साथ स्वच्छ ,सुरक्षित और हरित स्वरूप देने के निर्देश दिये। उन्होंने महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों को नेमप्लेट और यूनिकोड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और ट्रेनिंग को समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे पूरी तरह से बैन – सीएम योगी 

सीएम योगी ने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि हरित महाकुंभ के मद्​देनजर कुंभ क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से रोक होनी चाहिये. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कर लिये जाएं. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्हाेंने अक्टूबर तक सभी कार्य पूरा करने के आदेश दिये. इसके अलावा सीएम ने कहा कि संगम के नाविकों को लाइफ जैकेट और उनकी ट्रेनिंग समय से पूरी की जाए. वहीं जैकेट की खरीद के लिए ऑनलाइन रेट की जानकारी भी उन्हें दी जाए. मेला क्षेत्र के अंदर सभी प्रमुख भाषाओं में साइनेज लगाए जाएं. शहर और कुंभ क्षेत्र में लगी होर्डिंग्स को हटाकर उनके स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाए. शहर में निजी भवनों पर लगे होर्डिंग्स को हटाकर वहां डिसप्ले बोर्ड लगाए जाएं. मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन से जुड़े सभी स्टेक होल्डर्स, साधु संतों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और सभी संस्थाओं के साथ बेहतर तालमेल बनाकर उनसे सतत संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए.

कृष्णा कुटीर की तर्ज पर हो निराश्रित महिलाओं के स्वरोजगार की व्यवस्था

सीएम योगी ने सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने और जनप्रतिनिधियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये. उन्हाेंने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में जनता से संवाद करने के भी निर्देश दिये. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सीएम से अपने सुझाव साझा किये. इस पर सीएम ने अधिकारियों को सुझावों पर अमल करने के आदेश दिये. बैठक में सीएम ने प्रयागराज में एयरपोर्ट के पास माफिया से मुक्त जमीन पर निराश्रित महिलाओं के लिए महिला संरक्षण गृह बनाने के निर्देश दिए. इसके अलावा उनके लिये मथुरा के कृष्णा कुटीर की तर्ज पर स्वरोजगार की व्यवस्था की बात कही है.

परिसर में रोपित किया बेल का पौधा

बैठक के बाद सीएम योगी ने सर्किट हाउस परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे नमन किया. वहीं सीएम योगी ने पीएम मोदी के आह्वान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ को समर्पित पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-24 के तहत परिसर में बेल का पौधा रोपित किया.

लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना, कैबिनेट मंत्री के नवविवाहित बेटे और बहू को दिया आशीर्वाद

सर्किट हाउस में बैठक के बाद सीएम योगी संगम किनारे स्थित लेटे हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने विधि विधान के साथ रामभक्त हनुमान की पूजा अर्चना की. साथ ही हनुमान जी का आशीर्वाद लिया. पूजा अर्चना के बाद सीएम योगी कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के आवास पहुंचे. यहां पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री के नवविवाहित बेटे और बहू को पुष्प गुच्छ भेंट कर आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही ओडीओपी का उपहार भेंट किया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news