शनिवार का दिन छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले सभी बच्चों के लिए खास दिन था. मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के बच्चों से हेलीकॉप्टर की जिस जॉयराइड का वादा किया था उसे पूरा कर दिया. राज्य के कुल 78 बच्चे रायपुर हेलीपैड पहुंचे थे. छात्रों के साथ उनके पैरेंट्स भी थे. इसके बाद बारी-बारी से बच्चों को हेलीकॉप्टर से रायपुर शहर का भ्रमण कराया गया. खुद सीएम भूपेश बघेल ने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया और लिखा “जब बच्चों ने आसमान को छूकर देखा..”
जब बच्चों ने आसमान को छूकर देखा… #HelicopterJoyRide🚁 pic.twitter.com/gC3CHDl0LZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 10, 2023
सुबह साढे आठ बजे से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत हुई
रायपुर हेलीपैड पर शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से बच्चों को रायपुर शहर की हवाई सैर कराने का कार्यक्रम शुरु हुआ. सभी बच्चों को सैर कराने के लिए हेलीकाप्टर को 15 बार उड़ान भरनी पड़ी. इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने बच्चों के साथ पहली हैलीकॉप्टर राइड का मज़ा भी लिया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने वादा किया था कि बच्चे 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉप 10 में आएंगे तो उन्हें हेलीकॉप्टर में सवारी करने को मिलेगी. इस वादे को भी आज पूरा कर दिया गया है.
कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चे और उनके अभीभावक मुख्यमंत्री की इस पहल से काफी खुश नज़र आए. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत सभी मेधावी छात्रों डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का भी एलान किया था.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: योगी के टिफिन पर अखिलेश का तंज, कहा- मज़ा तो दूसरों का टिफन खाने में है