पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ): RJD के साथ सरकार चलाने के दौरान मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने बिहार में सरकारी नौकरी देने की जो शुरुआत की थी उसे एनडीए की सरकार में भी जारी रखा है. आज गुरुवार (15 फरवरी) को इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार ने 2133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
228 सहायक अध्यापक और 572 व्याख्याता को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (15 फरवरी) को 2133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे. जिन्हे नियुक्ति पत्र मिले वो बिहार सचिवालय सेवा अंतर्गत काम करेंगे. नियुक्ति पत्र 1333 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, विज्ञान प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत 228 सहायक अध्यापक और 572 व्याख्याता को भी नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित किया गया.
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और विज्ञान प्राविधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुमित सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
NDA की सरकार बनने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण का पहला बड़ा कार्यक्रम
पिछले महीने बिहार में NDA की सरकार बनने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण का ये पहला बड़ा कार्यक्रम है. हालांकि, एनडीए नेता का कहना है कि 2020 में जब एनडीए की सरकार बनी थी. उस समय भी BJP की तरफ से 20 लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया गया था. इसके साथ ही जब नीतीश कुमार महागठबंधन में गए और सरकार बनी तो सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था.